सैकड़ो समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए डॉ. एसके सैनी, मुख्यमंत्री ने दिलवाई सदस्यता

सैकड़ो समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए डॉ. एसके सैनी, मुख्यमंत्री ने दिलवाई सदस्यता

- जदयू ज्वाईन करने के बाद बोले डॉ. सैनी बिहार की सभी 40 सीटों पर होगी एनडीए की जीत

केटी न्यूज/डुमरांव

चर्चित चर्म रोग विशेषज्ञ व लोजपा के पूर्व नेता डॉ. एसके सैनी ने लोजपा छोड़ जदयू की सदस्यता ग्रहण की है। उन्हें पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई। वे अपने साथ अपने सैकड़ो समर्थकों को भी जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलवाए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. सैनी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के गुण से प्रभावित होकर ही जदयू ज्वाइन किए है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का काम लाजबाव रहा है। उन्होंने बिहार का चहुमुंखी विकास किया है। डॉ सैनी ने कहा कि उनके साथ अब लवकुश समाज भी एनडीए के पक्ष में मतदान करेगा तथा बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटो पर एनडीए की जीत तय है। विपक्ष के पास न नेता, नीति और नियत का अभाव है। डॉ. सैनी को सदस्यता ग्रहण कराए जाने के दौरान मुख्यमंत्री के अलावे मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, मुख्य सचेतक संजय गांधी, बिजेन्द्र यादव, रत्नेश सदा आदि मौजूद थे।

इस मौके पर उनके साथ रंजीत राम, विजय राम, अरूण मालाकार, उमाशंकर मालाकार, विनोद कुमार सैनी, कुंदन कुमार सैनी, डीएम पांडेय समेत सैकड़ो लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही वे एनडीए प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान में जुड़ गए है। गौरतलब है कि डॉ. सैनी पूर्व में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके है। उनकी गिनती अतिपिछड़ा समाज के मजबूत नेताओं में की जाती है।