दलसागर में आयोजित हुआ कांग्रेस का दलित चौपाल, एआईसीसी पर्यवेक्षक ने सरकार पर साधा निशाना
बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस महागठबंधन ने आगामी चुनावों को लेकर बूथ स्तर पर मजबूती बनाने की कवायद तेज कर दी है। समाज के हर तबके को जोड़ने के प्रयास के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) नई दिल्ली से भेजे गए एआईसीसी पर्यवेक्षक घनश्याम लगातार दलित-शोषित समाज की बस्तियों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने दलसागर गांव में आयोजित दलित चौपाल को संबोधित किया।

केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस महागठबंधन ने आगामी चुनावों को लेकर बूथ स्तर पर मजबूती बनाने की कवायद तेज कर दी है। समाज के हर तबके को जोड़ने के प्रयास के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) नई दिल्ली से भेजे गए एआईसीसी पर्यवेक्षक घनश्याम लगातार दलित-शोषित समाज की बस्तियों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने दलसागर गांव में आयोजित दलित चौपाल को संबोधित किया।
चौपाल को संबोधित करते हुए घनश्याम ने कहा कि आज दलित समाज के लोग वर्तमान प्रदेश सरकार की कथनी और करनी से तंग आ चुके हैं। उनका विश्वास लगातार टूटता जा रहा है और अब वे कांग्रेस पार्टी एवं जननायक राहुल गांधी को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही वह राजनीतिक ताकत है जो दलित समाज को सम्मान और हक दिलाने की क्षमता रखती है।
उन्होंने केंद्र और राज्य की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि दलित समाज के नाम पर केवल वोट बैंक की राजनीति की जाती है, जबकि वास्तविक उत्थान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। घनश्याम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित, गरीब और शोषित वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी।उन्होंने चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।
ग्रामीणों ने बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी कई समस्याएं रखीं। इस पर घनश्याम ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस इन मुद्दों को चुनावी एजेंडा बनाएगी और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना की दिशा में गंभीर पहल करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामसभा दलसागर के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने की। उन्होंने कहा कि गांव के लोग बदलाव चाहते हैं
और अब कांग्रेस को ही विकल्प मानते हैं। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने भी घनश्याम के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि वे अब अपनी ताकत कांग्रेस के पक्ष में लगाएंगे।इस अवसर पर रमेश राम, दिनेश कुमार, लखन राम, रवीन्द्र कुमार, प्रभात राम, बबलू कुमार, अवधेश कुमार, मुन्ना राम, सुरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल का माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए माहौल को उत्साहित कर दिया।
कुल मिलाकर, दलसागर की यह दलित चौपाल कांग्रेस की ओर से चुनावी जमीन को मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है। बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने की रणनीति के तहत कांग्रेस अब लगातार गांव-गांव जाकर सीधे जनता से संवाद साध रही है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अगर दलित समाज और अन्य वंचित तबके कांग्रेस से जुड़ते हैं तो महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी।