जनसंपर्क अभियान में रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने मांगा समर्थन, बोले एक मौका दें, मैं करूंगा बदलाव की शुरुआत
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में आगामी विस चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सक्रिय नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने डुमरांव के कृष्णाब्रह्म इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से संवाद करते हुए अपने भावी चुनावी मंसूबों को साझा किया और जनता से समर्थन मांगा।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में आगामी विस चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सक्रिय नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने डुमरांव के कृष्णाब्रह्म इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से संवाद करते हुए अपने भावी चुनावी मंसूबों को साझा किया और जनता से समर्थन मांगा।
रवि उज्ज्वल ने कहा कि मैं 2025 के विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार आपके बीच आने वाला हूं। मैं जनता से सिर्फ एक मौका चाहता हूं। मैंने आपके साथ लिखित एग्रीमेंट किया है, जो वादे करूंगा, उन्हें पूरा करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति को विकास का माध्यम बनाना है, न कि नफरत का। “कुछ लोग समाज को बांटने और नफरत की राजनीति करने में लगे हैं, हमें ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा और एकजुट होकर विकास की राजनीति को आगे बढ़ाना होगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति भी देखने को मिली। इस अवसर पर जदयू डुमरांव के पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता वशिष्ठ सिंह कुशवाहा, गुरुदेव सिंह, रोहित माली, अशोक साह, नरेंद्र राम, सत्यनारायण ठाकुर, मिथिलेश कुशवाहा, जगजीवन, राम दयाल सिंह, राजन सिंह समेत कई अन्य समर्थक और स्थानीय लोग शामिल रहे।
रवि उज्ज्ज्ल का यह अभियान न केवल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का संकेत देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ने और जनविश्वास हासिल करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं। वे अपने संदेश में स्पष्ट रूप से यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी राजनीति सेवा, विकास और जवाबदेही पर आधारित होगी। रवि ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा, जब नेता खोखले वायदे कर जनता को ठगे, बल्कि अब जनता से किये वायदों को पूरा करना होगा।