नामांकन के पहले दिन नहीं खुला खाता, इटाढ़ी व डुमरांव के लिए कटे 71 एनआर

नामांकन के पहले दिन नहीं खुला खाता, इटाढ़ी व डुमरांव के लिए कटे 71 एनआर

केटी न्यूज/ बक्सर/डुमरांव

नगर परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडल मुख्यालय के निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीद्वार ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया जबकि विभिन्न पदों के लिए 30 एनआर काटे गये, जिसमें चेयरमैन पद के लिए एक, उप चेयरमैन के लिए तीन और विभिन्न वार्डों के लिए 26 एनआर की बिक्री हुई। जिसमें महिला और पुरुष प्रत्याशी शामिल है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जायेगा। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गये है। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रत्याशी अपने प्रपत्र को हेल्पडेस्क पर जाकर जांच करायेंगे स्वीकृति के बाद ही अपने पद के काउंटर पर पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए छह काउंटर बनाये गये है। जिसमें चेयरमैन और उपचेयरमैन पद के लिए एक काउंटर, वार्ड एक से सात तक दो नंबर काउंटर, वार्ड 8 से 14 तक तीन नंबर काउंटर, वार्ड 15 से 21 तक चार नंबर काउंटर, वार्ड 22 से 28 तक पांच नंबर काउंटर तथा वार्ड 29 से 35 तक लिए छह नंबर काउंटर बनाये गये है। जहा प्रत्याशी अपने बारी आने के बाद ही नामांकन पत्र को दाखिल करेंगे। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि नामांकन कार्य को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है। नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी के साथ समर्थक और प्रस्तावक को ही अंदर आने की अनुमति मिलेगी। सुरक्षा को लेकर मुख्य गेट के अलावे दो जगहों पर बैरिकेडिंग कराया गया है। साथ ही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी। विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गयी, जो 17 मई तक चलेगा।

नामांकन में लाव-लश्कर के साथ आने की मंशा रखने वाले प्रत्याशियों को महंगा पड़ सकता है। प्रशासन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार इसका शत प्रतिशत अनुपालन करायेगा। नामांकन स्थल के सौ गज के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। इस परिधि में वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। हो-हल्ला और जिंदाबाद आदि के नारे लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। हर आने जाने वालों पर प्रशासन तीसरी आंख से निगरानी रखेगी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की चौकसी बनी रहेगी। प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम कर लिया है। भीड़ जुटने से सड़क पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा ताकि नामांकन के लिए आने वाले किसी भी प्रत्याशी को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। निर्धारित समय पूरा होने के बाद किसी भी प्रत्याशी को अंदर आने की इजाजत नही मिलेगी। वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार पहले दिन दोनों जगह उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे। सर्वाधिक बिक्री इटाढ़ी नगर पंचायत के लिए हुई। यहां मुख्य पार्षद के लिए छह, उप मुख्य पार्षद के लिए सात, एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 28 ने पर्चा खरीदा। जिनकी कुल संख्या 41 है।