14 अप्रैल से नुआंव पंचायत से शुरू होगी जदयू की ’’जनता एग्रीमेंट पद यात्रा’’

जिले के डुमरांव विधानसभा जदयू के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने डुमरांव प्रखंड के पुराना भोजपुर ,सोवा पंचायत ,नुआंव पंचायत, का दौरा किया इस दौरान एक बैठक किया गया। जिसमंे निर्णय लिया गया की ’’जनता एग्रीमेंट पद यात्रा’’14 अप्रैल से नुआंव पंचायत से शुरूआत किया जायेगा। यात्रा मे अधीक से अधिक महादलित, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक के साथी रहेगे इसपर चर्चा हुई दौरा में इस दौरान उन्होंने आगामी पदयात्रा में महादलित, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर स्थानीय नेताओं से चर्चा की।

14 अप्रैल से नुआंव पंचायत से शुरू होगी जदयू की ’’जनता एग्रीमेंट पद यात्रा’’

- बाबा साहब के जयंति के दिन शुरू होगी यात्रा विकास की बातों को जनजन तक पहुंचाना लक्ष्य: रवि

केटी न्यूज/डुमरांव 

जिले के डुमरांव विधानसभा जदयू के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने डुमरांव प्रखंड के पुराना भोजपुर ,सोवा पंचायत ,नुआंव पंचायत, का दौरा किया इस दौरान एक बैठक किया गया। जिसमंे निर्णय लिया गया की ’’जनता एग्रीमेंट पद यात्रा’’14 अप्रैल से नुआंव पंचायत से शुरूआत किया जायेगा। यात्रा मे अधीक से  अधिक महादलित, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक के साथी रहेगे इसपर चर्चा हुई दौरा में इस दौरान उन्होंने आगामी पदयात्रा में महादलित, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर स्थानीय नेताओं से चर्चा की। दौरे के दौरान पूर्व जदयू प्रभारी ने बताया कि यह पदयात्रा जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को समझने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए एकजुटता जरूरी है, और इस अभियान में इन वर्गों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 15 साल के लालू राज के कार्यकाल व 15 साल के नीतीश सरकार के कार्यकाल से आम जनता को जदयू कार्यकर्ता अवगत करायेंगे। आम जनता को बताया जाएगा कि 15 साल पहले बिहार बीमारू राज्य कहा जाता था। बिहार में जंगलराज कायम था। 2005 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार आयी तो बिहार विकास के पथ पर अग्रसर हुआ। शिक्षा, सड़क, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था समेत सभी क्षेत्रों में कार्य हुआ है। जनता ऐग्रीमेन्ट पद यात्रा को लेकर नावानगर के डुमरॉव प्रखंड पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र कुशवाहा , लक्ष्मण कुशवाहा, डॉ राम जी सिंह, मनोज सिंह, बबन कुशवाहा,प्रो अखिलेश सिंह,  वाल्मिकी सिंह कुशवाहा , अजय सिंह, दरबारी यादव  इत्यादी नेतागण उपस्थित थे।