युवाओं के साथ मजाक कर रही है केन्द्र सरकार - पप्पू यादव
केटी न्यूज/केसठ
स्थानीय नया बाजार में राजद के वरिष्ठ नेता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनिल कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुमेश्वर यादव ने व संचालन नव निर्वाचित युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने किया। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान युवा राजद संघ की विस्तार किया गया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद नेता पप्पू यादव ने कहा
कि पूर्व में केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार देने की बात कही जा रही थी। लेकिन आज रोजगार के नाम पर युवाओं से ठगी की जा रही है। वही रोजगार की सारी वैकेंसिया बंद कर दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से गरीबों का सम्मान ही नहीं पहचान भी खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओ का दौर है और ये दलालों की सरकार युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। श्री यादव ने कहा कि गरीबों के नेता लालू प्रसाद यादव है
जो इतने प्रताड़ित होने के बाद भी गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषित, पीड़ितों, दलितों के आधिकारों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। केंद्र की सरकार में चारों तरफ आफरा तफरा की माहौल पैदा हो गया है। कहीं महिलाएं बेटियां विरोध कर रही है तो कही युवा आपके हक के लिए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है। ये सरकार केवल हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान जम्मू कश्मीर पर राजनीति करने वाली है। जब तक युवा, मजदूरों गरीबों के पास रोजगार नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है। मौके पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।