सबका साथ सबका विकास पर काम कर रहे प्रधानमंत्री
डुमरांव में प्रेसवार्ता के दौरान मंत्र प्रेम कुमार व पूर्व मंत्री दिवेश मिश्रा ने पीएम का गिनाया कार्य
डुमरांवए /केटी न्यूज
मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। 70 सालों में विकास की गंगा 2014 से बहना शुरू हुई है। यह सब मोदी की देन है। कौशल विकास से लेकर स्कील डेवलॉपमेंट पर काम शुरू कर देश के नौजवानों को हुनरमंद बनाया गया और बनाया जा रहा है। कोविड काल में भी भारत आगे बढ़कर काम किया। हमारे प्रधानमंत्री को देश के वैज्ञानिकों पर विश्वास था और उस विश्वास को उन्होंने वैक्सीन का अविष्कार कर उसे दिखाया भी।
वैक्सीन की उस वैक्सीन से देश से लेकर विदेशी तक को इस रोग से मुक्ति दिलाई। उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने डुमरांव में एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। फिर उन्होंने मिथिलेश तिवारी जो बक्सर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैंए उनके संबंध में कहा कि यह एक संघर्षशील कार्यकर्ता रहे हैं। जमीन से जुड़ कार्य किया हैए ऐसा कार्कर्ता बक्सर क्षेत्र के विकास में चार चांद लगा देगा।
मलई बराज योजना हो या गोकुल जलाशय सभी कुछ आपकों धरातल पर नजर आएगा। 18 हजार गांव के लोगों ने बिजली को कभी देखा नहीं थाए आज उजाले में जी रहे हैं। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री दिवेश मिश्रा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का देन ही है कि 608 पीएमजीएसवाई से रोड बना है। दीनदयाल पेंशन योजना का लाभ लेकर बुजुर्ग व विधवा महिला किसी के भरोसे पर नहीं रहते। इतना ही
नहीं 5 लाख 76 हजार बिहार के लोग मुद्रा योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा की बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान को रोकना होगा। इस बार मिथिलेश तिवारी पिछले सारे रिकार्ड को तोड़कर जीतेंगे। प्रेसवार्ता के बाद दोनों नेता शहीद पार्क में जाकर शहीदों को नमन किया। मौके पर विध्याचल रायए संजय चंद्रवंशी सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।