बिहार में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव, रामजी गौतम ने किया बड़ा ऐलान

बसपा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि बसपा बिहार की जनता को तीसरा मजबूत राजनीतिक विकल्प देगी। उक्त बातें किला मैदान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बड़ा ऐलान किया।

बिहार में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव, रामजी गौतम ने किया बड़ा ऐलान

केटी न्यूज/बक्सर 

बसपा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि बसपा बिहार की जनता को तीसरा मजबूत राजनीतिक विकल्प देगी। उक्त बातें किला मैदान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बड़ा ऐलान किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर मेहनत करने और बसपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इस बार बसपा को मजबूत समर्थन देगी और पार्टी राज्य में एक नया राजनीतिक विकल्प बनकर उभरेगी।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी उम्र अब शासन के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी बिल को जनता की राय लेकर पास किया जाना चाहिए और किसी भी पार्टी को सिर्फ संसदीय दबाव में आकर समर्थन नहीं देना चाहिए।

कार्यकर्ता सम्मेलन में बक्सर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में बसपा समर्थक पहुंचे। स्थानीय नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का संदेश दिया।