कार्यालयों तथा विद्यालयों में जनसंपर्क स्थापित कर कोष संग्रह में तेजी लाई जाए : लवकुश सिंह

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के 23 वें राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन स्थानीय ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष लवकुश सिंह व संचालन जिला सचिव महेंद्र प्रसाद ने किया।

कार्यालयों तथा विद्यालयों में जनसंपर्क स्थापित कर कोष संग्रह में तेजी लाई जाए : लवकुश सिंह

- अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के 23वें राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

- राज्य सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा

केटी न्यूज/डुरांव

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के 23 वें राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन स्थानीय ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष लवकुश सिंह व संचालन जिला सचिव महेंद्र प्रसाद ने किया।

इस दौरान राज्य सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। साथ ही, आयोजन की तैयारी में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तैयाायों की विनदुवार समीक्षा की गई। बैठक में जिला के तमाम कार्यालयों तथा विद्यालयों में जनसंपर्क स्थापित कर कोष संग्रह में तेजी लाने का सहमति जताई गई।

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सचिव नसीम अहमद, सुनील श्रीवास्तव, संजय कुमार पाल, मोहम्मद मुबारक ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र चक्रवर्ती, जिला सचिव ओमप्रकाश कुमार, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार रज्जक, सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव उमाशंकर मिश्र, वन विभाग कर्मचारी

संघ के जिला सचिव जगदम्बा पासवान, मौसमी सिंचाई कर्मचारी संघ के सुरेश सिंह, राधेश्याम कुमार, उमाशंकर चौहान, शिवजी सिंह, प्रभु चौहान, दूखी राम, अजित, निर्मल, गोवर्धन चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।