युवा मतदाता बने भाग्यविधाता - डीडीसी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को सफल और उत्साहपूर्ण बनाने के लिए बक्सर जिले में मतदाता जागरूकता की अनोखी पहल की गई। शनिवार को स्वीप अभियान के तहत “वूशु चैंपियन प्रतियोगिता-2025” का आयोजन हुआ। खास बात यह रही कि खेल के रोमांच के साथ मतदान की गंभीर जिम्मेदारी का संदेश भी युवाओं तक पहुंचाया गया।

युवा मतदाता बने भाग्यविधाता - डीडीसी

-- वूशु चैंपियनशिप के बहाने बक्सर में जगा मतदान का उत्साह

केटी न्यूज/बक्सर

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को सफल और उत्साहपूर्ण बनाने के लिए बक्सर जिले में मतदाता जागरूकता की अनोखी पहल की गई। शनिवार को स्वीप अभियान के तहत “वूशु चैंपियन प्रतियोगिता-2025” का आयोजन हुआ। खास बात यह रही कि खेल के रोमांच के साथ मतदान की गंभीर जिम्मेदारी का संदेश भी युवाओं तक पहुंचाया गया।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी एवं अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि युवा मतदाता ही देश के आज और कल के सच्चे भाग्यविधाता हैं। उन्हें लोकतंत्र की ताकत समझनी होगी। वहीं अपर समाहर्ता ने नए मतदाताओं से अपील की कि वे चुनावी प्रक्रिया में जरूर हिस्सा लें और अपने अधिकार का उपयोग करें।

कार्यक्रम का संचालन स्वीप आइकॉन अभिराम सुंदर ने किया। मौके पर अंतरराष्ट्रीय वूशु चौंपियन दीक्षा कुमारी, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट निधि कुमारी और वूशु कोच लव कुमार मौजूद रहे। स्वीप नोडल पदाधिकारी ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई और प्रतिभागियों से कहा कि वे न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने परिवार को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

-- खेल और लोकतंत्र का संगम

प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। रोमांचक मुकाबलों के बीच संदेश साफ था कि “मेरा वोट, मेरा अधिकार।” खेल भावना और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का यह संगम जिले में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

-- विजेताओं को मिला सम्मान

प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग के विजेताओं में राजा कुमार (स्वर्ण), रितिक कुमार (रजत), नीरज कुमार (कांस्य); आकाश यादव (स्वर्ण), विक्रमादित्य कुमार (रजत), लकीराज कुमार (कांस्य); धनंजय सिंह (स्वर्ण), निहाल कुमार (रजत); रुस्तम सिंह (स्वर्ण), सूर्य प्रतीक सिंह (स्वर्ण)।

वहीं, बालिका वर्ग के विजेताओं में खुशी श्रीवास्तव (स्वर्ण), महिमा कुमारी (रजत); प्रियांशु कुमारी (स्वर्ण), शिवानी कुमारी (रजत), अंशु कुमारी (कांस्य); लक्ष्मी कुमारी (स्वर्ण), राज लक्ष्मी कुमारी (रजत), शिवानी कुमारी (कांस्य); खुशी कुमारी (स्वर्ण), दिव्या कुमारी (रजत), सुल्तान (कांस्य), सृष्टि (कांस्य); शालू कुमारी (स्वर्ण), प्रीति कुमारी (रजत); श्वेता (स्वर्ण), सानिया भारती (रजत), अनिशा कुमारी (कांस्य) शामिल है।