एससी-एसटी अत्याचार निवारण मामलों की हुई समीक्षा, 163 लाभुकों को मिला 1.31 करोड़ का मुआवजा

जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में लंबित मामलों, मुआवजा वितरण, पेंशन भुगतान और न्यायालयीन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

एससी-एसटी अत्याचार निवारण मामलों की हुई समीक्षा, 163 लाभुकों को मिला 1.31 करोड़ का मुआवजा

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में लंबित मामलों, मुआवजा वितरण, पेंशन भुगतान और न्यायालयीन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में सांसद सुधाकर सिंह, राजपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर एवं डुमरांव के विधायक, विधान परिषद सदस्य गया निर्वाचन क्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कल्याण पदाधिकारी सह सदस्य सचिव ने विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से सदस्यों को अवगत कराया।जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा मद में कुल 150 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। इसमें से 131.25 लाख रुपये की राशि 163 लाभुकों के बीच वितरित की जा चुकी है। साथ ही हत्या के 33 मामलों में आश्रितों को नवंबर 2025 तक पेंशन राशि का भुगतान किया गया है। अधिनियम के तहत न्यायालय में आरोप पत्र समर्पण के लिए कुल 39 मामले लंबित बताए गए।

आरोप गठन के बाद दो आश्रितों को नियुक्ति दी जा चुकी है, जबकि तीन मामले प्रक्रियाधीन हैं।इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं सर्वेक्षण समिति की बैठक भी संपन्न हुई। सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायतों ने बताया कि सफाई कर्मियों का कार्य आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है और जिले में वर्तमान में किसी भी प्रकार का मैनुअल स्कैवेंजर नहीं है।

सभी सफाई कार्य मशीनों से किए जा रहे हैं।नगर परिषद डुमरांव में चार सेक्शन मशीन, ब्रह्मपुर में एक सेक्शन मशीन, नगर परिषद बक्सर में एक जेटिंग मशीन, तीन सेक्शन मशीन और एक पोकलेन की उपलब्धता की जानकारी दी गई। बैठक में सभी कार्यपालक पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।