लंबे समय तक व्यवहार न्यायालय की सेवा किए थे स्व. प्रेमचंद उपाध्याय - जिला जज

सोमवार को दिवंगत अधिवक्ता स्व. प्रेमचंद उपाध्याय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिला जज हर्षित सिंह, अन्य न्यायाधीश और अधिवक्तागणों ने उनके तैल्य चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर जिला जज ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।

लंबे समय तक व्यवहार न्यायालय की सेवा किए थे स्व. प्रेमचंद उपाध्याय - जिला जज

- नये भवन में मनाया गया स्व. प्रेमचंद की पुण्यतिथि, जिला जज हर्षित सिंह ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया कंबल 

केटी न्यूज/बक्सर

  

सोमवार को दिवंगत अधिवक्ता स्व. प्रेमचंद उपाध्याय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिला जज हर्षित सिंह, अन्य न्यायाधीश और अधिवक्तागणों ने उनके तैल्य चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर जिला जज ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। 

यह कार्यक्रम नये बार भवन में जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने व मंच संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज हर्षित सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने लंबे समय तक व्यवहार न्यायालय में योगदान दिया लोगों को लाभान्वित किए।

उनका योगदान अपराधिक मामलों में रहा अपने विद्वता व अपने आचरण से वे समाज की सेवा किये थे। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र शशिकांत उपाध्याय में उनकी पूरी झलक हम लोग देखते हैं। जिला जज ने कहा कि उनके मूल्यों को आदर्शों को अपनाएं और उनके मार्गदर्शन को फलीभूत करें।

इस अवसर पर महासचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर जिला जज ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना हर सामर्थ्यवान का कर्तव्य हैं।

मौके पर न्यायाधीश मनोज कुमार, प्रेमचंद वर्मा, अमित कुमार शर्मा, राकेश कुमार राकेश, शारदा, अधिवक्ता शिवपूजन लाल, विजय नारायण मिश्र, गणपति मंडल, कामोद सिंह, सूबेदार पांडेय, कृपा राय, मथुरा चौबे, रामनाथ ठाकुर, द्वारिका नाथ तिवारी, वशीम अकरम, मोहित ओझा, वेद प्रकाश, रानी तिवारी, प्रिती सिंह, निकिता उपाध्याय, आनंद रंजना, उदय प्रताप, श्यामाश्री, विनोद दुबे, अशोक श्रीवास्त आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव ने किया।