राजगोला की आधा दर्जन दुकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
डुमरांव पुलिस ने शहर के राजगोला की आधा दर्जन दुकानों में एक ही रात हुई चोरी की सीरियल घटना का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वही, उनका तीसरा साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
- तीसरे की तलाश में हो रही है छापेमारी, अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक ही रात हुई थी छह दुकानों में चोरियां, वैज्ञानिक अनुसंधान से पुलिस ने चोरों का लगाया पता
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने शहर के राजगोला की आधा दर्जन दुकानों में एक ही रात हुई चोरी की सीरियल घटना का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वही, उनका तीसरा साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार चोरों की पहचान नगर के दक्षिण टोला निवासी देवमुनी राम का पुत्र चंदन कुमार राम व रजई मिश्र की गली निवासी नारायण यादव के पुत्र बाबूधन यादव के रूप में हुई है। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।बता दें कि चार अक्टूबर 2024 की रात राजगोला में चोरों ने एक साथ आधा दर्जन दुकानों में सेंधमारी कर लाखों रूपए के सामान चुरा लिए थे।
इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत कायम हो गया था। वही, स्थानीय पुलिस के प्रति भी आक्रोश बढ़ गया है। हालांकि, पुलिस ने जब मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू की तथा आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें चोरों की हरकत कैद मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया था, लेकिन वे फरार चल रहे थे।
रविवार की रात गुप्त सूचना पर दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही, थानाध्यक्ष ने बताया कि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चोरी के इस सीरियल घटना के उद्भेदन के बाद शहर के व्यवसायियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया है।