गजाधरगंज में हत्या की प्लानिंग कर रहे कुख्यात सोनू गुप्ता समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल व 10 गोली बरामद
हत्या की प्लानिंग कर रहे तीन अपराधियों को नगर थाना पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से एक पिस्टल 10 गोली बरामद हुई है। बक्सर पुलिस को यह सफलता मंगलवार की रात मिली।

- कुख्यात सोनू गुप्ता हुआ गिरफ्तार पहले भी चार अपराधिक मामलों में जा चुका है जेल
केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार की रात बक्सर नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना होने से बचा लिया। नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज इलाके में हत्या की प्लानिंग कर रहे तीन अपराधियों को एक पिस्टल व दस गोली के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे थाना लगाई। गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी अपराधियों व परिजनों के साथ होने की बात सामने आ रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो बक्सर एसपी शुभम आर्य को सूचना मिली कि कुख्यात सोनू गुप्ता अपने लोगों के साथ हत्या की प्लानिंग रच रहा है। जिसके बाद नगर थाना व डीआईयू की टीम छापेमारी करने गयी। उस दौरान आर्म्सव गोली के साथ सोनू गुप्ता समेत तीन लोगों को दबोचा। उसके बाद अपराधी के परिजन व अन्य लोग हंगामा करने लगे। पुलिस वालों के साथ गाली-गलौज करने लगे। हलांकि पुलिस तीनों पकड़ कर उन्हें थाने लाने में सफल रही। हलांकि जब इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुष्टि करते कहा कि कुख्यात सोनू गुप्ता समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी ही। पुछताछ चल रही है।