ब्रह्मपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, चार बाइक बरामद, दो चोर गिरफ्तार
ब्रह्मपुर पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न घटनाओं में चोरी हुई चार बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों चोर भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। बरामद बाइक में एक दो दिन पहले ब्रह्मपुर चौरास्ता से चोरी हुई थी।

- दो दिन पहले ब्रह्मपुर चौरास्ता के पास से चोरी गई थी एक बाइक, जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता
केटी न्यूूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न घटनाओं में चोरी हुई चार बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों चोर भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। बरामद बाइक में एक दो दिन पहले ब्रह्मपुर चौरास्ता से चोरी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी बीरू प्रसाद नामक युवक की बाइक 24 अक्टूबर को ब्रह्मपुर चौरास्ता से चोरी हो गई थी। बीरू ने इस मामले में 25 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तथा बाइक की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान तेज किया। इसी दौरान निमेज पुल के पास उक्त बाइक को देखे जाने की किसी ने ब्रह्मपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक ओमनारायण पांडेय पिता नर्वदेश्वर पांडेय भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दिलमनपुर गांव का निवासी है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने पूरे नेटवर्क के संबंध में जानकारी दी। उसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके गांव के स्कूल वाली गली से चोरी की एक और बाइक बरामद की। ओमनारायण ने पुलिस को बताया था कि इस खेल में उसका दोस्त बनाही गांव निवासी मो. अरमान पिता कलीम भी शामिल है, जो बाइक रिपेयरिंग की दुकान संचालित करता है। पुलिस ने उसके दुकान पर छापेमारी कर अरमान को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके दुकान से चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद किया है। रविवार को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
पुलिस के रडार पर आया पूरा गिरोह
पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किए गए ओमनारायण तथा अरमान बाइक चोरी के अंतरजिला गिरोह से ताल्लूक रखते है तथा उनका नेटवर्क बहुत बड़ा है तथा उसमें कई अन्य शातिर शामिल है जो भोजपुर के अलावे बक्सर जिले में भी बाइक चोरी तथा उसे खपाने का काम करते है। सूत्रों का कहना है कि उनकी निशानदेही पर पूरा नेटवर्क पुलिस के रडार पर आ गया है। बहुत जल्द पुलिस इस मामले में अन्य चोरों को गिरफ्तार करेगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके गिरोह के पास अभी चोरी की कई अन्य बाइक भी है, जिसे बरामद करने के लिए छापेमारी किया जा रहा है। पुलिस की माने तो बहुत जल्दी पूरा गिरोह सलाखों के पीछे होगा। वही, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया है।