सीएसपी संचालक से लूट मामले में बाइक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
गुरुवार की शाम लगभग चार बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के एन एच 922 के चौकियां गांव के समीप दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक के पति को हथियार के बल पर 5 लाख 80 हज़ार रुपए लूट कर फरार हो गए। इस घटना में स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ उमा शंकर सिंह के लिखित शिकायत पर प्रथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस की तत्परता से बाइक सहित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले कि गुरुवार भोजपुर जिला के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव में किरण सिंह के नाम से सीएसपी चलता है सीएसपी संचालक के पति उमा शंकर सिंह गुरुवार की शाम लगभग चार बजे डुमरांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से अपने सीएसपी के लिए 5 लाख 80हजार रुपये का निकासी कर अपनी बाइक से एन एच 922 के रास्ते अपने गांव कारनामेपुर गांव जा रहे थे। तब तक एक अपाची बाइक से तीन अज्ञात अपराधियों ने बाइक का बिछा कर रहे थे। जब उमा शंकर सिंह चौकियां गांव के समीप पहुचे तो अपराधियों ने बाइक को ओवर टेक कर रोक लिया। जिसके बाद हथियार के बल पर पैसा से भरा बैग मांगने लगे जब सीएसपी संचालक के पति ने बैग देने से इनकार किया तो अपराधियों ने मार पीट करना शुरू कर दिया जिसके बाद उमा शंकर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अपराधियों ने मौके से 5 लाख 80 हज़ार रुपये लेकर फरार हो गए। जिसके बाद सीएसपी संचालक के पति उमा शंकर सिंह के लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद के तत्परता से सोमवार को बाइक सहित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है।