मुरार थाने पर हमला करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

- सोमवार की शाम सैकड़ो की संख्या में महादलित बस्ती वालों ने कर दिया था थाना पर हमला
केटी न्यूज/चौगाई
उत्पाद विभाग की छापेमारी के खिलाफ सोमवार की शाम चौगाई महादलित बस्ती वालों ने मुरार थाना पर हमला कर दिया था। इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। मंगलवार को थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया है। उनके बयान पर दर्ज हुए एफआईआर में 10-11 नामजद के अलावा 100 से 150 अज्ञात लोगों पर थाना पर हमला करने, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने जैसे संगीन धाराएं लगाई गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तैयारी में जुट गई है। वहीं, इस घटना के पीछे की साजिशों का भी पता लगाया रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इतनी बड़ी घटना अचानक नहीं हुई होगी। जरूर उन्हें किसी ने ग्रामीणों को उकसाया होगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने यह कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस इस हमले के बाद स्थानीय लोगों की भूमिका की भी जांच करेगी। गौरतलब है कि सोमवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने चौगाई महादलित बस्ती में छापेमारी कर पांच शराबियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस के विरोध में सैकड़ो की संख्या में महादलित बस्ती वालों ने थाना पर हमला कर दिया था।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब बस्ती वालों को भी पुलिस की कार्रवाई का भय सताने लगा है। जानकारों का कहना है कि बस्ती वाले भूमिगत हो गए है। जबकि थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी निर्दोष को नहीं फंसाएगी।