चौसा : प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर से चोरों ने उड़ाए एमडीम के खाद्यान्न व बर्तन

स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर में चोरों चाहरदीवारी फांद विद्यालय के स्टोर रूप से एमडीएम के खाद्यान्न व बर्तन चुरा लिए है। चोरी की यह वारदात रविवार रात की है। चोरों ने ताला तोड़ बच्चों के निवाला के साथ लगभग 50 हजार रुपए का सामान चुरा लिए है।

चौसा : प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर से चोरों ने उड़ाए एमडीम के खाद्यान्न व बर्तन

- प्रधानाध्यापक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/चौसा 

स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर में चोरों चाहरदीवारी फांद विद्यालय के स्टोर रूप से एमडीएम के खाद्यान्न व बर्तन चुरा लिए है। चोरी की यह वारदात रविवार रात की है। चोरों ने ताला तोड़ बच्चों के निवाला के साथ लगभग 50 हजार रुपए का सामान चुरा लिए है। हालांकि, आनन-फानन में किसी आहट सुन चोर कुछ सामानों को बाहर छोड़ भागना पड़ा। इसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई तो इसकी सूचना प्रधानाध्यापक व डायल 112 की टीम को दी गई। जिसके बाद पहुंची टीम व प्रधानाध्यापक ने बिखरे सामानों को दुबारा स्कूल में ले गए तथा मुफस्सिल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। 

प्रधानाध्यापक कमल किशोर रजक ने पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि विद्यालय गांव से दूर सुनसान इलाके में है। शनिवार को स्कूल बंद कर वे घर चले गए थे। रविवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने चहारदीवारी फांद विद्यालय में घुसे तथा स्टोररूम व प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़ लगभग चार क्विंटल चावल, आधा दर्जन नई कुर्सियां, बड़े बक्से में रखे बर्तन, दो गैस सिलेंडर आदि लेकर फरार हो गए। भागने के दौरान चोरों को किसी के आने की आहट मिली तो कुछ बर्तन एक गैस सिलेंडर स्कूल के पास खेतों में छोड़ दिया और अन्य सामान लेकर भाग गए। 

सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने स्कूल के पास खेत में सिलिंडर व बर्तन पड़ा देखा तो चोरी का शक हुआ। ग्रामीणों ने जब स्कूल का मुआयना किया तो ताला टूटा मिला। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक व डायल 112 टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने चोरी की घटना का निरीक्षण किया। वही, प्रधनध्यापक द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोरों की पड़ताल में जुट गई है।