मात्र चार घंटे में ही सोनवर्षा पुलिस ने चोरी गए सामान के साथ दो चोरों को पकड़ा, लोगों ने की सराहना
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस ने चोरी क महज चार घंटे में ही चोरी गए सामानों को बरामद करने के साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार कर पुराने साल के अंतिम दिन बड़ी कामयाबी हासिल की है। मामला शनिवार को सोनवर्षा ओपी थाने से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार सोनवर्षा खेल मैदान के पास स्थित घर में रीता देवी नामक महिला अपने घर में अकेली रहती है। शनिवार को वह घर में ताला लगा बैंक गई थी। उधर से देर शाम लौटने पर पता चला कि अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़ सामानों की चोरी कर लिए है। चोरों ने सोने और चांदी के आभूषणों के अलावे 47 हजार नगद रूपयों पर हाथ साफ कर लिये थे।
पीड़िता ने तत्काल इसकी जानकारी सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई तथा चोरों के शिनाख्त में जुट गई। जल्दी ही पुलिस को इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सुराग मिल गया। पुलिस ने उनके घर छापेमारी
अभियान चला उनके घर से रीता के घर से चोरी गए सामानों को बरामद करने के साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर सोनवर्षा गांव के राहुल कुमार एवं मुकुल उर्फ मडोल उर्फ प्रदीप बिंद है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोरों से पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया है।
कई कीमती सामान व आभूषण हुए थे चोरी
पीड़ित महिला रीता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि चोरों ने सोने एवं चांदी के आभूषणों तथा नगद 47 हजार रुपए चुराए है। चोरी गए सामानों में सोने का कान का एक जोड़ी झुमका, तीन अंगूठी, एक नथुनी, एक छुछी, एक जोड़ा कान का टॉप, एक जिउतिया है।
जबकि चांदी के एक कटोरी, एक चम्मच, चांदी के मछली, चांदी के नारियल, चांदी के 6 पान पता एवं सोपाडी, चांदी के ग्लास एवं चांदी के दो सिक्का है। इसके अलावा एक लैपटॉप, अटैची एवं बैग समेत कीमती साड़ी शामिल हैं।
पुलिस ने इन सामानों को किया बरामद
बंद घर में चोरी की घटना के बाद पुलिस ने दो चोर के साथ कई सामान बरामद किया है। जिसमें सोने के दो अंगुठी, एक कान का टॉप, चांदी के नारियल, चांदी के कटोरी, चांदी के एक प्लेट, चांदी के 6 पान के पता एवं सोपाडी, एक चम्मच, एक मछली तथा एक साड़ी एवं एक अटैची चोरी के सामान दोनों चोर के पास से बरामद हुआ है।