ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, पांच पर जुर्माने के साथ केस दर्ज

ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, पांच पर जुर्माने के साथ केस दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौगाईं के कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली चोरी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ डुमरांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विद्युत ऊर्जा चोरी के दौरान विभाग को हुई राजस्व की क्षति के आरोप में जुर्माना भी

लगाया गया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के हाता गांव निवासी महेश राम पर 9148 रुपये, बीरेंद्र सिंह पर 13323 रुपये, भरखरा गांव निवासी सुशील पांडेय 18032 रुपये, रामजी यादव पर 33948 रुपये और सुरेंद्र राम पर 36140 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया।

बिजली विभाग के अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष अनीशा राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।