अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व देशी रायफल के साथ एक गिरफ्तार, अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

अनुमंडल की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे एक अपराधी को देशी रायफल के साथ पकड़ा है। पुलिस को यह सफलता कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां काली मंदिर के पास से मिली है।

अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व देशी रायफल के साथ एक गिरफ्तार, अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

- गुप्त सूचना पर कोपवां काली मंदिर के पास से पुलिस को मिली सफलत

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे एक अपराधी को देशी रायफल के साथ पकड़ा है। पुलिस को यह सफलता कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां काली मंदिर के पास से मिली है। पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित कौशल कुमार पिता भोला पासवान स्थानीय गांव का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही पुलिस उसके अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी कोपवा काली मंदिर के पास स्कार्पियो में अवैध देशी रायफल रखा है तथा वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तत्काल एसपी शुभम आर्य को मामले की जानकारी दी। एसपी ने तत्काल डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया तथा स्कार्पियो वाहन से देशी रायफल बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने उसके वाहन को भी जब्त कर लिया।

हालांकि पुलिस अभी यह नहीं बता सकी है कि वह किस घटना को अंजाम देने की फिराक में था। कोरानसराय की प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।