रेंका में पुआल के ढेर से मिला चांदी की शंकर व सांई की मूर्ति, जांच में जुटी पुलिस

रेंका में पुआल के ढेर से मिला चांदी की शंकर व सांई की मूर्ति, जांच में जुटी पुलिस

पशुचारा काटने के दौरान किसान को मिली मूर्ति

केटी न्यूज/नावानगर 

बुधवार को सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव में पुआल के ढेर से चांदी की बनी भगवान शंकर व र्साइं की मूर्तियां मिली है। यह मूर्ति गांव के एक किसान द्वारा पशुचारा के लिए पुआल काटे जाने के दौरान मिली। उसने मूर्तियों को एक पेड़ के नीचे रख उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। देखते ही देखते वहा सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। मूर्ति मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई थी। बाद में मौके पर पहुंची सिकरौल पुलिस मूर्तियों को जब्त करने अपने साथ थाने ले गई। जानकारी के अुसार रेंका के भारत राजभर बुधवार की सुबह पशु चारा के लिए पुआल काट रहे थे। तभी पुआल में से दोनों मूर्तियां जमीन पर गिर पड़ी। जिसे देख सभी आवक रह गए। पुआल काट रहे किसानों ने दोनों मूर्तियों को उठाकर बगल के पेड़ के नीचे रख दिया, और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को जब्त कर थाना लेकर आई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों मूर्तियां चांदी की है, जिसका वजन 660 ग्राम है अनुमानित कीमत 28 हजार रुपया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि मूर्तियां आखिर यहां तक कैसे आई तथा इन मूर्तियों को कहां से चुराया गया हैं। बहरहाल मूर्ति मिलने की चर्चा पूरे दिन रेंका में होते रही।