होली पर्व को लेकर पुलिस ने शराब तस्करों पर कसी नकेल, कई जगहों पर चलाया अभियान

होली पर्व को लेकर पुलिस ने शराब तस्करों पर कसी नकेल, कई जगहों पर चलाया अभियान

केटी न्यूज/डुमरांव 

होली महापर्व को लेकर डुमरांव अनुमंडल की पुलिस शराब और शराब तस्करों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसको लेकर गांवों में अनवरत तलाशी अभियान जारी है। पिछले तीन माह में पुलिस की टीम ने करीब लाखों की शराब को पकड़ कर विनष्ट किया है। इलाके के शराब तस्करों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के बीच होली महापर्व मनाने की प्रशासन ने अपील जारी की है।

इस पर्व में हुड़दंग मचाने वालो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इस अभियान में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करों को जेल भेजा है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि होली में शराब और शराबियों की धर-पकड़ को लेकर टीमें गठित की गयी है, जो इलाके के गांवों में सघन अभियान चला रहे है। बताया जाता है कि अनुमंडल का दियारा इलाका यूपी से सटा है,

जिस वजह से यह इलाका शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है। होली को लेकर शराब तस्करों द्वारा शराब का भंडारण किया जा रहा है ताकि उसे ऊंचे दामों में बेचा जाये। जानकर बताते है कि शराब तस्कर शराब की खेप को छिपाने के लिए शहर से दूर सुदूर गांवों में अपना सेफ जोन बनाने की नीयत से वहां के बेरोजगार युवकों को संर्पक साध सफलता हासिल करने में जुटे है।

यूपी के कई तस्करों के गैंग दियारे इलाके में सक्रिय है, जो अनपढ़ व बेरोजगार युवको को अपने जाल में छिपाकर शराब का धंधा कराता है। पिछले दिनों पुराना भोजपुर, मुरार, डुमरांव, कोरानसराय आदि इलाको में शराब को पुलिस ने बरामद किया था, जिसमें जांच-पड़ताल के दौरान यूपी के शराब तस्करों का हाथ होने का खुलासा हुआ था।

डुमरांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के रहने वाले शराब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी भी की थी लेकिन तस्कर पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गये। एसडीपीओ ने बताया कि शराब और शराब तस्करों की गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर अनुमंडल में पुलिस टीमों द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया है। होली महापर्व में शराब पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी हाल में शराब के कारोबारियों को बख्शा नही जायेगा।