अरैला में भीषण चोरी, नगदी समेत आभूषण ले उड़े चोर
स्थानीय थाना क्षेत्र के अरैला गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान उक्त घर से करीब एक लाख रूपए मूल्य के आभूषण के अलावे नगद 10 हजार रूपए चुरा लिए है। चोरी की यह वारदात गुड्डू कुमार पिता भीरुग यादव के घर में हुई है।

केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय थाना क्षेत्र के अरैला गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान उक्त घर से करीब एक लाख रूपए मूल्य के आभूषण के अलावे नगद 10 हजार रूपए चुरा लिए है। चोरी की यह वारदात गुड्डू कुमार पिता भीरुग यादव के घर में हुई है।
पीड़ित की मां ने बताया कि यह चोरी उनके में घर तीसरी बार हुई है। पूर्व में भी चोरी की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया, लेकिन आज तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है। वहीं, चोरों ने एक बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दे घरवालों समेत पूरे गांव को भयजदा कर दिया है।
पीड़ित ने बताया कि उसके घर में मुंडन संस्कार की तैयारी चल रही थी और इसी को लेकर साड़ी कपड़े की खरीदारी कर घर में रखे गए थे, जिसे चोरों ने चुरा लिया है। इस घटना को लेकर पीड़ित स्वजनों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुट गई है।