कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में महिला से लाखों के गहने और नकदी की ठगी
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में शनिवार को घटी एक अजीबोगरीब घटना ने इलाके के लोगों को हतप्रभ कर दिया। बताया जाता है

_ टुड़ीगंज बाजार जाते समय संदिग्ध युवकों ने हिप्नोटाइज कर दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही छानबीन
केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में शनिवार को घटी एक अजीबोगरीब घटना ने इलाके के लोगों को हतप्रभ कर दिया। बताया जाता है
कि कठार गांव निवासी तेज प्रकाश सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी को दो संदिग्ध युवकों ने रास्ते में किसी अज्ञात विधि से हिप्नोटाइज कर लिया और उनसे करीब तीन लाख रुपए मूल्य के गहने तथा नकद पांच हजार रुपए ठग लिए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, फूल कुमारी देवी सुबह करीब 11 बजे टुड़ीगंज बाजार जाने के लिए घर से निकली थीं। जब वह कृष्णाब्रह्म चौक पर पहुंचीं, तभी दो अज्ञात युवक उनके पीछे-पीछे चलने लगे। आरोप है कि युवकों ने उन्हें बातचीत या किसी अन्य तकनीक से हिप्नोटाइज कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने होश खो दिया। इसी अवस्था में उन्होंने अपने शरीर से पहने सभी गहने उतारकर एक बैग में रख दिए। बैग में गहनों के अलावा पांच हजार रुपए नकद भी थे।
पीड़िता ने बताया कि कब अचानक दोनों युवक बैग लेकर फरार हो गए, इसका उन्हें अहसास तक नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद जब उन्हें होश आया, तब देखा कि बैग गायब है और उनके सारे गहने तथा नकदी लुट चुके हैं। घबराई हुई महिला ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन तत्काल कृष्णाब्रह्म थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। थानाध्यक्ष चंचल महथा ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में दो संदिग्ध युवकों की गतिविधियां कैमरे में दर्ज पाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी पहचान की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इस प्रकार की घटना पहली बार सामने आई है। लोगों का मानना है कि यदि वास्तव में हिप्नोटाइज करके यह वारदात की गई है तो यह बेहद चौंकाने वाला मामला है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। खासकर महिलाएं बाजार या अन्यत्र अकेले जाने से हिचक रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों का पीछा किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी आसपास के ही किसी इलाके के हो सकते हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की कयासबाजी कर रहे हैं।