इमाम हुसैन के शहादत पर चालीसवां ताजिया का आयोजन

प्रखंड के स्थानीय नया बाजार केसठ में इमाम हुसैन के शहादत पर गुरुवार की रात्रि में चालीसवां ताजिया का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुसलमान भाइयों द्वारा ताजिया रखा गया। ताजिया नियमानुसार गांव में भी भ्रमण कराया गया।

इमाम हुसैन के शहादत पर चालीसवां ताजिया का आयोजन

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के स्थानीय नया बाजार केसठ में इमाम हुसैन के शहादत पर गुरुवार की रात्रि में चालीसवां ताजिया का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुसलमान भाइयों द्वारा ताजिया रखा गया। ताजिया नियमानुसार गांव में भी भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर पारंपरिक रितियों के अनुसार रात्रि में बाना बनैठी, तलवारबाजी आदि का खेल प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। जिसका उद्घाटन डुमरांव विधानसभा राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में पिअरो की टीम मौजूद रही। जिनके द्वारा बाना बनैठी, तलवारबाजी आदि खेल प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गामा पहलवान आदि मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम रात्रि में चला। शुक्रवार को रीति रिवाज के अनुसार पहलाम कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कमेटी के जिलानी खान, मिराजुद्दीन, आजाद अहमद, साबिर अली, जियाउल हक, परवेज आलम, रिजवान आलम, मिट्ठू खान, चांद खान सहित अन्य लोगों की सहभागिता बढ़ चढ़कर रही। कमेटी के कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार इसी कार्यक्रम के मद्देनजर आज 17 अगस्त रविवार को 12 बजे दिन में भी बाना बनैठी, तलवारबाजी आदि खेल प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है।

खेल प्रदर्शन सिकरहटा बनाम ककिला के बीच होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान, पूर्व चेयरमैन विद्या भारती आदि रहेंगे। खेल प्रदर्शन देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की जा रहा है।