ट्रांसफार्मर जलने से एक सप्ताह से बिजली सुविधा से वंचित पुराना भोजपुर के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
नगर परिषद क्षेत्र के पुराना भोजपुर के पश्चिम टोला स्थित वार्ड संख्या एक में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों का दिन का चौन और रात की सकून भरी नींद गायब है। इससे भी बड़ी समस्या पानी की है। एक तरफ लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या गंभीर बनी है
- ट्रांसफार्मर जलने से पुराना भोजपुर में पानी के लिए मचा हाहाकार
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद क्षेत्र के पुराना भोजपुर के पश्चिम टोला स्थित वार्ड संख्या एक में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों का दिन का चौन और रात की सकून भरी नींद गायब है। इससे भी बड़ी समस्या पानी की है। एक तरफ लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या गंभीर बनी है तो दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर जलने से खेतों की सिंचाई प्रभावित है। ट्रांसफार्मर जलने से सबसे बड़ी समस्या पानी की है।
इस ट्रांसफार्मर से कृषि फीडर के 14 बोरिंग संचालित हैं। जिससे सब्जी के खेत की सिंचाई होती है। एक आटा चक्की के अलावा करीब एक सौ घरों में घरेलू कनेक्शन दिया गया है। ट्रांसफार्मर जलने से एक तरफ खेतों की सिंचाई कार्य प्रभावित है तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि समस्या ट्रांसफार्मर के कम क्षमता को लेकर है। जले हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवीए की है। जो अत्यधिक लोड के चलते बार-बार जल रहा है। हालांकि बिजली विभाग ने जले ट्रांसफार्मर के बदले दूसरा ट्रांसफार्मर 23 को शाम को बदला था।
लेकिन अत्यधिक लोड के चलते अगले ही दिन दूसरा ट्रांसफार्मर भी जल गया। फिर बिजली विभाग ने तत्परता दिखाई तथा 27 सितंबर को ट्रांसफार्मर फिर से बदला गया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि अत्यधिक लोड के चलते तीसरा ट्रांसफार्मर भी सप्लाई शुरू होते ही जल गया। तब से उमस भरी गर्मी के इस मौसम में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या गंभीर बनी है। वार्ड पार्षद पार्वती देवी ने इस आलोक में बिजली विभाग तथा स्थानीय विधायक को आवेदन देकर तत्काल बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में चंदन सिंह, रामाशंकर सिंह, टुनटुन सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह आदि शामिल थे। इस संबंध में स्थानीय कनीय अभियंता चंदन कुमार का कहना है कि सोमवार को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।