डुमरांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहीद स्तम्भ को तोड़े जाने पर समिति के सदस्यों में आक्रोश

शहर में दो दिनों से अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना हुआ है। इसी दौरान शहीद गेट के पास शहीदों की याद में खड़े किये गए स्तंभ (पाया) को तोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी जब शहीद स्मार समिति के सदस्यों को मिली तो स्थल पर पहुंच इसका जायजा लिया।

डुमरांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहीद स्तम्भ को तोड़े जाने पर समिति के सदस्यों में आक्रोश

केटी न्यूज/डुमरांव।  

शहर में दो दिनों से अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना हुआ है। इसी दौरान शहीद गेट के पास शहीदों की याद में खड़े किये गए स्तंभ (पाया) को तोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी जब शहीद स्मार समिति के सदस्यों को मिली तो स्थल पर पहुंच इसका जायजा लिया। सदस्यों का कहना है कि इसे किसी साजिश के तहत तोड़वाया गया है। इसके पहले एक पाया को तोड़ दिया गया था। शहीदों की इस निशानी को तोड़े जाने को लेकर नाराज सदस्यों ने इसकी शिकायत डीएम, एसडीओ और ईओ से करने की बात कही है। 

 विदित हो की शहीद गेट के लगभग 50 मीटर की दूरी पर पुराना थाना हुआ करता था, जो अंग्रेज का जमाना का था। उसी थाना पर नगर के चार सपूतों ने देश की शान तिरंगा फहराने के दौरान अंग्रेजों के गोली का निशाना बन शहीद हो गए थे। उन्हीं के नाम पर थाना को हटाकर वहां शहीद पार्क का निर्माण कर उनकी मूर्ति स्थापित की गई है। शहीद गेट उनके याद में नामकरण कर लोग याद करते हैं। वहीं पर शहीद स्तम्भ भी खड़ा किया गया था, जो उनकी याद को ताजा कर रहा था। गेट के पास रोड के दोनों तरफ लगे स्तम्भ में एक को पहले ही तोड़ दिया गया था। फिर दूसरे को बिते मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान तोड़ दिया गया। 

इसकी जानकारी मिलते ही शहीद स्मारक समिति के सदस्य संजय चंद्रवंशी, विजय चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, गोपाल प्रसाद गुप्ता वहां पहुंच सारी जानकारी हासिल किये। इनका कहना था कि उक्त स्तम्भ को एक साजिश के तहत तोड़वाया गया है। सदस्यों का कहना था कि डीएम, एसडीओ और ईओ से मिल इसकी शिकायत की जाएगी और तोड़ गऐ शहीदों के स्तम्भ को फिर से बनाने के लिये कहा जाएगा। ऐसा नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।