डुमरांव थाने में आयोजित जनता दरबार में रोते हुए हाथ जोड़ बोली बुर्जुग महिला : एसपी हुजूर... कैंसर पीड़िता हूं, इलाज के लिए बहू जमीन नहीं बेचने दे रही
एसपी हुजूर... मैं कैंसर पीड़िता हूं, मेरी बड़ी बहू इलाज के लिए मेरे हिस्से की पैतृक जमीन नहीं बेचने दे रही है, मेरी मदद कीजिए। इतना कहते ही डुमरांव के तिवारी टोला निवासी वृद्धा सुनैना देवी रो पड़ी। यह वाकया रविवार को डुमरांव थाने में आयोजित एसपी के जनता दरबार का था।


-- डुमरांव थाने में आयोजित हुआ एसपी का जनता दरबार, सामाजिक मुद्दों से लेकर व्यक्तिगत मामलों तक की लगी रही झड़ी
-- जनता दरबार में जमीन विवाद संबंधित रहे सर्वाधिक मामले, सामाजिक मुद्दो पर मुखर दिखे युवा
केटी न्यूज/डुमरांव
एसपी हुजूर... मैं कैंसर पीड़िता हूं, मेरी बड़ी बहू इलाज के लिए मेरे हिस्से की पैतृक जमीन नहीं बेचने दे रही है, मेरी मदद कीजिए। इतना कहते ही डुमरांव के तिवारी टोला निवासी वृद्धा सुनैना देवी रो पड़ी। यह वाकया रविवार को डुमरांव थाने में आयोजित एसपी के जनता दरबार का था। वहीं, वृद्धा की बहू गायत्री का कहना था कि पैतृक जमीन का एक बड़ा हिस्सा पहले ही उनकी सास व ससुर मिलकर बेच चुके है तथा वे अपने छोटे बेटे को ही पूरी संपति देना चाहते है। बहू का कहना था कि बंटवारे के बाद मैने जिस पैतृक भू-भाग पर मकान का निर्माण कराई हूं उसे भी ये लोग बेचना चाह रहे है। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरांव थानाध्यक्ष को इसका समाधान कर दोनों पक्षों को न्याय दिलाने का निर्देश दिए। इसके पूर्व इस जनता दरबार का उद्घाटन एसपी ने किया औैर सबसे पहले सामाजिक मुद्दों को जनता दरबार में रखा गया, जिसमें सबसे अधिक युवा ही मुखर नजर आए।

सामाजिक मुद्दों की शुरूआत पूर्व वार्ड पार्षद सोनू राय ने महारानी उषारानी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के आस पास यानी राजगढ़ चौक इलाकों में जबकि प्रो. सुभाष चंद्रशेखर ने सुमित्रा महिला कॉलेज के आस पास मनचलों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त कराने की मांग की। जिस पर एसपी ने डुमरांव थाने की महिला एसआई प्रियंका कुमारी को महिला सिपाहियों के साथ नियमित गश्त करने का निर्देश दिया। वहीं, प्रो. सुभाष चंद्रशेखर ने सुमित्रा कॉलेज पथ में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग भी की, जिस पर एसपी ने नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया। वहीं, अभिषेक रंजन साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया, ताकि साइबर क्राइम का शिकार होने से लोग बचे तथा उन्हें यह समझ में आए कि साइबर फ्राड का शिकार होने पर वे क्या एहतियाती कदम उठाए।
-- जंगली शिव मंदिर व कसिया में असमाजिक तत्वों व नशेड़ियो का उठा मुद्दा

एसपी के जनता दरबार में प्रो. सुभाष चंद्रशेखर ने डुमरांव के जंगलीनाथ शिव मंदिर परिसर तथा आस पास में रात आठ बजे के बाद नशेड़ियों के जमावड़े की शिकायत की तथा पुलिस गश्त कराने की मांग की। वहीं, कसिया पंचायत के मुखिया व रजडीहा गांव निवासी भरत तिवारी ने एसपी को बताया कि उनके गांव के सरकारी विद्यालय व एकौनी मोड़ के पास शाम ढलते ही नशेड़ियों का बोलबाला हो जाता है।

एसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष को दोनों जगहों पर पुलिस गश्त तेज करने तथा नशेड़ियो को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं, एसपी ने कहा कि नशेड़ियों को सामाजिक स्तर से समझाकर उनके नशे की लत को छुड़वाना सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने ग्रामीणों से शराब व मादक पदार्थों के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना देने की अपील की और कहा कि यदि ग्रामीण सहयोग करें तो पुलिस समाज के तस्करों का सफाया कर सकती है।
-- डुमरांव है बड़ा अनुमंडल, स्थापित हो साइबर थाना - दीपक यादव

वहीं, युवा नेता दीपक यादव ने जनता दरबार में एसपी को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें जिक्र किया गया है कि डुमरांव बक्सर से बड़ा अनुमंडल हैै तथा यहा साइबर थाना की स्थापना होनी चाहिए। अपने मांग पत्र में दीपक ने उल्लेख किया है कि एक लाख से कम के साइबर फ्राड के मामले में साइबर थाना केस नहीं लेता है, वह लोकल पुलिस के पास भेज देता है, जबकि लोकल पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन का अभाव है, जिस कारण ऐसे मामलों का उद्भेदन नहीं हो सकता है। इस पर एसपी ने कहा कि एक लाख से कम के साइबर फ्राड मामलों का एफआईआर लोकल पुलिस को ही दर्ज करना है, ऐसा नियम है। इससे स्थानीय पुलिस की कार्यकुशलता भी बढ़ती है।

इसके अलावे दीपक ने डुमरांव थाने में सीसीटीवी के मॉनिटरिंग व ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने, डुमरांव में जाम की समस्या का स्थायी निदान करने, खासकर चौक रोड में स्टेट बैंक के पास लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने, सोशल मीडिया पर फैलते अपराध पर लगाम लगाने तथा खराब पड़े सीसीटीवी के मरम्मत की मांग की। जिस पर एसपी ने साकारात्मक आश्वासन दिया।
-- एसपी के सामने वृद्धा मां के साथ पहुंचा बिहार पुलिस का एएसआई

जनता दरबार में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब खुद बिहार पुलिस का एक एएसआई अपनी वृद्धा मां के साथ फरियाद लेकर पहुंच गया। एएसआई अमित कुमार व उसकी मां बालकेश्वरी कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय मठियां गांव के रहने वाले है। उनका कहना है कि उनकी निजी जमीन पर कब्जा की नियत से सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी नामजदो द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उन्हें तथा उनकी मां को गंभीर चोटे आई थी, बावजूद कोरानसराय पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपित उन्हें धमकी दे रहे है। एसपी ने इस मामले को काफी गंभीरता से सुना तथा पीड़ित एएसआई को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
-- जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन विवाद के फरियादी पहुंचे
एसपी के जनता दरबार में सर्वाधिक मामले जमीन विवाद के पहंुचे थे। जिसमें सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से लेकर निजी जमीन विवाद का मुद्दा भी शामिल था। जनता दरबार में पहुंचे बन्हेजी डेरा के राधाकृष्ण चौधरी ने एसपी को बताया कि उसके विपक्षी उसकी निजी जमीन को जोतने नहीं दे रहे है तथा विपक्षी परिवार के दो सदस्य बिहार पुलिस में नौकरी करते है। हमलोग न्याय के लिए थाने में आवेदन दिए थे तो विपक्षियों ने पुलिस से मिलकर हमलोगों पर ही 144 करवा दिया। एसपी ने इस मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई तथा त्वरित न्याय का भरोसा दिया। कसिया के मनीष कुमार ने सरकारी आहर की जमीन के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया

जबकि अटांव पंचायत के पूर्व सरपंच शंभूलाल श्रीवास्तव ने वर्तमान सरपंच पति उमेश यादव पर पोखरे की पिंडी जो सरकारी जमीन है उस पर कब्जा कर घर बनाने का आरोप लगाया और कहा कि इस कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आने-जाने का मार्ग बाधित हो गया है।

इसके अलावे डुमरांव के निर्भरा मिश्र, राकेश कुमार, लक्ष्मीना देवी, कसिया के योगेन्द्र नाथ तिवारी आदि ने अपने-अपने जमीन विवाद के जबकि डुमरांव के फुटपाथी संघ के नेता मिंटू हॉशमी ने फुटपाथियों से संबंधित मामले जनता दरबार में रखे।
-- एसडीपीओ समेत वरीय अधिकारी रहे मौजूद
एसपी के जनता दरबार में डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, डुमरांव थाने के पुलिस पदाधिकारी मतेन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी, बिपीन कुमार, जितेन्द्र सिंह समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
