बेलहरी के डॉ. इमाम बने असिस्टेंट प्रोफेसर, लगा बधाईयों का तांता

अनुमंडल के चौगाईं अंचल के नचाप पंचायत के बेलहरी गांव निवासी डॉ. मजहर इमाम के पुत्र डॉ. महताब इमाम का चयन, बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया गया है।

बेलहरी के डॉ. इमाम बने असिस्टेंट प्रोफेसर, लगा बधाईयों का तांता

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के चौगाईं अंचल के नचाप पंचायत के बेलहरी गांव निवासी डॉ. मजहर इमाम के पुत्र डॉ. महताब इमाम का चयन, बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया गया है। 

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उनके चयन से गांव में खुशी एवं उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे गांव के लिए गौरव की बात बताई। वही, इसकी जानकारी मिलते ही डॉ. महताब को बधाईयों का तांता लग गया है। बधााई देने वालों में इमरोज़ इमाम, मुस्ताक अंसारी, खुर्शीद अंसारी, चुनमुन यादव, अनिल कुमार, महेश कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। 

बता दें कि महताब इमाम, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसबी कॉलेज, आरा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योगदान किये है। चार भाइयों में बड़े भाई पुलिस इंस्पेक्टर, एक भाई रेलवे में और छोटा भाई तैयारी कर रहा है। महताब इमाम शुरू से ही कर्मठ एवं मेधावी छात्र रहे हैं,

जिनकी प्रारंभिक शिक्षा उच्च विद्यालय सोवॉ से हुई। इसके बाद उच्चतर शिक्षा, एचडी जैन कॉलेज, आरा और पीएच. डी. की उपाधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से प्राप्त की। शिक्षक के रूप में शैक्षणिक माहौल को ठीक करना एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना इनका लक्ष्य हैं।