डुमरांव एसडीपीओ बने पोलस्त कुमार, 26 डीएसपी हुए इधर-उधर

डुमरांव एसडीपीओ बने पोलस्त कुमार, 26 डीएसपी हुए इधर-उधर

केटी न्यूज /डुमरांव

डुमरांव एसडीपीओ पुलस्त कुमार को बनाया गया है। इसकी अधिसूचना बिहार सरकार ने गुरुवार को दोपहर जारी की है। पिछले 10 दिनों से डुमरांव सीडीपीओ का पद अफाक अख्तर अंसारी के तबादले के बाद से खाली पड़ा था। कुल 26 डीएसपी का तबादला बिहार में किया गया है। डुमरा एसडीपीओ पोलस्त कुमार को डुमरा बीएमपी से डुमरांव एसडीपीओ कार्यालय में तैनात किया गया है।