डुमरांव में गहराया विद्युत संकट
शहर में पिछले कुछ दिनों से विद्युत संकट गहरा गया है। आलम यह है कि बिजली आ कम और जा अधिक रही है। जिस कारण उमशभरी गर्मी में लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।

केटी न्यूज/डुमरांव
शहर में पिछले कुछ दिनों से विद्युत संकट गहरा गया है। आलम यह है कि बिजली आ कम और जा अधिक रही है। जिस कारण उमशभरी गर्मी में लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
सबसे अधिक परेशानी बीएमपी व डुमरांव फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं को हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक तरफ सरकार निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति की दावा कर रही है तो दूसरी तरफ विभाग द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा है। जिससे उमशभरी गर्मी में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, लोग अब तंज भी कसने लगे है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर आपूर्ति ही ठप करा दी है। इसकों लेकर सोसल मीडिया पर कई तरह के व्यंग किए जा रहे है।