मानिकपुर में आयोजित हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी सिमरी मंडल द्वारा केशवपुर शक्ति केंद्र के मानिकपुर गांव में मंडल अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह त्यागी की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

केटी न्यूज/सिमरी
भारतीय जनता पार्टी सिमरी मंडल द्वारा केशवपुर शक्ति केंद्र के मानिकपुर गांव में मंडल अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह त्यागी की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में सक्रिय सदस्यों में विशेष सक्रियता लाने की जरूरत पर चर्चा की गई। मंडल प्रभारी विनोद तिवारी उर्फ भूटेली तिवारी ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम को सदस्यों के बीच रखा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला प्रवक्ता जितेंद्र दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक लाल, जिला प्रवक्ता अनु तिवारी, युवा नेता दिनेश राय, बसंत राय, श्रीमन नारायण राय आदि ने कहा कि अब बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया है।
ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की जरूरत हैं। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही इस बार बिहार में एनडीए को सवा दो सौ के पार पहुंचाना है।मौके पर गणेश सिंह, अजीत सिंह, नागेंद्र यादव, धीरज राय, बीरेंद्र राय, अनिरुद्ध राय, रामनारायण राय, मनबोध राय, राहुल राय समेत कई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।