समय से निष्पादित करें दाखिल खारिज व परिमार्जन के मामले - एसडीएम
एसडीएम राकेश कुमार ने गुरूवार को डुमरांव अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2 आदि के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा सीओ शमन प्रकाश को निर्धारित समय के अंदर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

- एसडीएम ने किया डुमरांव अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/डुमरांव
एसडीएम राकेश कुमार ने गुरूवार को डुमरांव अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2 आदि के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा सीओ शमन प्रकाश को निर्धारित समय के अंदर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने इस दौरान अंचल कार्यालय के सभी फाईलों को खंगाला तथा राजस्वकर्मियों के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि आम जनता के कार्यों का ससमय निष्पादन होना चाहिए। इसके लिए सभी को तत्पर रहना है। वहीं, उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन तथा अभियान बसेरा-2 को पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा सीओ को निर्देश दिया कि
दाखिल खारिज के लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन किया जाए। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि यह रूटीन वर्क के तहत निरीक्षण था तथा इस दौरान अंचल कार्यों को समय से पूरा करने व आम जनता द्वारा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन पारदर्शिता से करने का निर्देश दिया।