जदयू कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे विधान सभा प्रभारी रोड पर जमा पानी को हटाया
नगर में सफाई व योजनाओं पर हो रहे अनियमितता पूर्ण कार्य को लेकर नप की बदनामी चहुंओर हो रही है। प्रखंड व नगर जदयू कार्यकर्ता इसको लेकर धरना-प्रदर्शन की तैयरी भी शुरू कर दिया है। इसी को लेकर 12 फरवरी को धरना भी दिया जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है।

- नगर के स्टेशन रोड स्थित शनिचरा बाबा के पास जमा नाली के पानी की सफाई कार्यकर्ताओं के साथ की
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर में सफाई व योजनाओं पर हो रहे अनियमितता पूर्ण कार्य को लेकर नप की बदनामी चहुंओर हो रही है। प्रखंड व नगर जदयू कार्यकर्ता इसको लेकर धरना-प्रदर्शन की तैयरी भी शुरू कर दिया है। इसी को लेकर 12 फरवरी को धरना भी दिया जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है।
गुरूवार को जदयू के विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा डुमरांव पहुंचे। उन्होंने भी नगर की नारकीय स्थिति को देखा और समझा, फिर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़क पर बह रहे पानी की सफाई शुरु कर दिया। सफाई अभियान में नप व ईओ के विरोध में जमकर नारेबाजी भी हुई। मौके नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्र लोदी, बीरेन्द्र कुशवाहा, मिंटू हाशमी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मालूम हो कि जदयू के नगर व प्रखंड अध्यक्ष की अगुवाई में 12 फरवरी को धरना का कार्यक्रम रखा गया है। इसको लेकर कार्यकर्ता के साथ नगरवासियों में उत्साहित है। विधान सभा प्रभारी ने कहा की नप के द्वारा दर्जनों योजनाओं पर कार्य चल रहा है, हर योजना पर अनियमितता बरती जा रही है,
जिसे मैने निरीक्षण कर देखा है। सभी की जांच होगी, इसकी शिकायत अधिकारियों, विभागीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक होगी। इसकी जांच होगी और कार्रवाई भी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर के विकास के लिए पैसा भेजा है, लूटपाट करने के लिए नहीं।