जन संवाद में 35 शिकायतों को ऑन स्पॉट निकाला गया निदान
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र स्थित पुराना भोजपुर के वार्ड संख्या चार स्थित सामुदायिक भवन में नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन संवाद के मुख्य नोडल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी एवं सिटी प्रबंधक स्तुति सिन्हा एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता मौजूद रहे। संवाद कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी, सभी ने अपने वार्ड की कमियों को उजागर किया। उनकी तरप ऊ से अधिकांश शिकायत आवास सुविधा और शौचालय पर रहा। इनका कहना था कि बहुत से गरीब परिवार हैं, जो झोपड़ी में रहकर गुजारा करते हैं।

पुराना भोजपुर के वार्ड-4 के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ जन संवाद कार्यक्रम
केटी न्यूज, डुमरांव।
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र स्थित पुराना भोजपुर के वार्ड संख्या चार स्थित सामुदायिक भवन में नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन संवाद के मुख्य नोडल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी एवं सिटी प्रबंधक स्तुति सिन्हा एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता मौजूद रहे। संवाद कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी, सभी ने अपने वार्ड की कमियों को उजागर किया। उनकी तरफ से अधिकांश शिकायत आवास सुविधा और शौचालय पर रहा। इनका कहना था कि बहुत से गरीब परिवार हैं, जो झोपड़ी में रहकर गुजारा करते हैं।
कुछ ऐसे हैं, जिनके पास जमीन नहीं रोड किनारे या सरकारी जमीन पर किसी तरह जिंदगी काट रहे हैं। जिसके पास जमीन हैं, उन्हें आवास बनाने की सुविधा मुहैया कराया जाए और जिसके पास जमीन नहीं है, उन्हें आवास बनाकर दिया जाए। फिर इनका कहना था कि शौचाल नहीं होने के कारण खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ता है। शीघ्र सार्वजनिक शौचालय बनाकर दिया जाए और जिसके पास जमीन है, उन्हें बनाने के लिये योजना का लाभ दिया जाए। महिलाओं की इस तरह से आवाज बुलंद करना अधिकारियों व चेयरमैन को काफी प्रभावित किया। सारी शिकायतों को कलमबंद कर उनकी शिकायत दूर करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या चार के लोगों के समक्ष वार्ड में कराई गई विभिन्न योजना एवं आगामी योजना के संदर्भ में भी जानकारी दी गई। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा की आपकी हर शिकायत शीघ्र दूर कर दी जाएगी। बैठक में वार्ड पार्षद लक्ष्मण चौधरी स्वच्छता साथी एवं वार्ड संख्या 4 के आम जनता भी उपस्थित थे।