बक्सर के ब्रह्मपुर से उठी कला की चमक...

ज़िले के ब्रह्मपुर प्रखंड से इस बार कला जगत में एक ऐसी रोशनी निकली है, जिसने न सिर्फ बिहार बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच तक अपनी पहचान दर्ज कराई है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार एवं कला शिक्षक नरेंद्र कुमार ’नेचर’ को बिहार सरकार द्वारा प्रतिष्ठित बिहार कला पुरस्कार 2025 से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 24 सितंबर को पटना में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों प्रदान किया जाएगा।

बक्सर के ब्रह्मपुर से उठी कला की चमक...

-- नरेंद्र कुमार ’नेचर’ को मिलेगा बिहार कला पुरस्कार, 24 सितंबर को पटना में होगा सम्मान

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ज़िले के ब्रह्मपुर प्रखंड से इस बार कला जगत में एक ऐसी रोशनी निकली है, जिसने न सिर्फ बिहार बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच तक अपनी पहचान दर्ज कराई है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार एवं कला शिक्षक नरेंद्र कुमार ’नेचर’ को बिहार सरकार द्वारा प्रतिष्ठित बिहार कला पुरस्कार 2025 से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 24 सितंबर को पटना में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों प्रदान किया जाएगा।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से हाल ही में घोषित पुरस्कार सूची में नरेंद्र कुमार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राधा मोहन पुरस्कार (समकालीन कला/आर्ट फोटोग्राफी) हेतु चुना गया है। इस पुरस्कार में 25 हजार रूपए की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र शामिल हैं।

-- कला से समाज और पर्यावरण की बात

नरेंद्र कुमार की कला केवल रंग और रेखाओं का खेल नहीं है, बल्कि समाज और पर्यावरण से जुड़ा संदेश भी देती है। उनकी पेंटिंग्स में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण जैसी समस्याओं की गूंज साफ सुनाई देती है। उनके प्रमुख कार्यों में नालंदा और विक्रमशिला पर आधारित वृत्तचित्र, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ष्सुरक्षित शनिवारष् पुस्तकों में चित्रांकन, वैगन व्हील परियोजना में डिजिटल सामग्री, और दीक्षा ऐप व सरकारी किताबों के लिए इलस्ट्रेशन शामिल हैं।

-- अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दमदार उपस्थिति

बक्सर से निकलकर उनकी कूची की रेखाएं नेपाल, बांग्लादेश और यूरोप के ग्रीस तक जा पहुंचीं। प्रदर्शनी में उनकी कला को खूब सराहना मिली। वर्तमान में वे भोजपुर जिले के शाहपुर पट्टी स्थित हरि नारायण इंटर कॉलेज में ललित कला शिक्षक हैं और बिहार ललित कला शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। नरेंद्र कुमार के इस चयन से ब्रह्मपुर और पूरे बक्सर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सम्मान उनके लंबे संघर्ष और समर्पण की पहचान है

गौरतलब है कि इस वर्ष बक्सर से एक और नाम शामिल हुआ है भरत शर्मा व्यास (ग्राम नागपुर, सिमरी) को प्रदर्शन कला में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिलेगा, जिसके अंतर्गत एक लाख और सम्मान चिह्न प्रदान किया जाएगा। निस्संदेह, नरेंद्र कुमार ’नेचर’ की उपलब्धि कला और संस्कृति से जुड़े युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।