इन 'शुभ मुहर्त और नक्षत्रों' में पीएम मोदी ने भरा अपना नामांकन पर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं । आज 14 मई को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
केटी न्यूज़/वाराणसी
आज उत्तर प्रदेश की काशी नगरी पर लोकसभा चुनाव के बीच सभी की नजरें टिकी हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं।आज 14 मई को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।पीएम ने अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग और सवार्थसिद्धि योग के साथ पुष्य नक्षत्र में पूर्वाह्न 11:40 बजे पर्चा दाखिल किया।
नामांकन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके काशी के लोगों का समर्थन मांगा है।वाराणसी में नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे।यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया।पीएम ने काल भैरव के दर्शन करके पूजा और आरती की।पीएम नरेंद्र मोदी नामांकन फॉर्म दाखिल करने के दौरान ज्योतिषाचार्य आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के साथ बातचीत भी की। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर का शुभ मुहूर्त निकाला था।
पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा ।उनके नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं की मौजूदगी रही।इसके साथ ही विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।वाराणसी के डीएम ने पीएम मोदी का पर्चा स्वीकार कर लिया है।इसी के साथ पीएम मोदी तीसरी बार औपचारिक रूप से वाराणसी के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से ही उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।