भाकपा-सीपीएम का जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राज्यस्तरीय आह्वान पर गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

- राज्य व्यापी अभियान के तहत 15 सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया था प्रदर्शन, भूमिहीनो को 10 डिसमिल जमीन व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का रहा प्रमुख मुद्दा
केटी न्यूज/बक्सर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राज्यस्तरीय आह्वान पर गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक से प्रदर्शन शुरू हुआ। कार्यकर्ता बदलो सरकार, बचाओ बिहार, इंकलाब जिंदाबाद, भ्रष्टाचार बंद करो और महंगाई पर लगाम लगाओ जैसे नारों के साथ जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान भाकपा एवं सीपीएम के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ज्ञापन में पीडीएस को मजबूत करने, एमएसपी की गारंटी सुनिश्चित करने, किसानों की बिना सहमति भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, बेघर परिवारों को 10 डिसमिल जमीन और मकान देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर तीन हजार प्रतिमाह करने सहित कई अहम मांगें रखी गईं।
इसके अलावा, स्मार्ट मीटर वापस लेने, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, महंगाई नियंत्रण, बाढ़-सूखा का स्थायी समाधान, योजना कर्मियों को स्थायी नियुक्ति, और शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को विस्थापित करने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांगें शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, वरिष्ठ नेता ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, परमहंस सिंह, अरुण कुमार ओझा, नागेंद्र मोहन सिंह सहित कई नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में रूपनारायण सिंह, धीरेंद्र कुमार, रामजी सिंह, संतु राम, कपिल पासवान,
छितिज केसरी, मनोज केशरी, बबलू राज, लक्की जायसवाल, अमित कुमार, दीपक कुमार, मोतीलाल सिंह, सुदामा चौधरी, हरि प्रसाद, दीपनारायण राम, ध्रुवनारायण सिंह, रामसिंगार यादव, रामाश्रय सिंह और कामख्या सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।