सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट और पंचायत सरकार भवन की मांग तेज
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इसी क्रम में डुमरांव जदयू के पूर्व विधानसभा प्रभारी रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने पटना में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए उनके त्वरित समाधान की मांग की।
-- पंचायती राज मंत्री से मिले जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा, समस्याओं के समाधान का आश्वासन
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इसी क्रम में डुमरांव जदयू के पूर्व विधानसभा प्रभारी रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने पटना में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए उनके त्वरित समाधान की मांग की।

-- ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दे रखे
मुलाकात के दौरान रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे लगातार सरकार के समक्ष जनता की आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने मंत्री का ध्यान उन पंचायतों की ओर आकृष्ट कराया, जहां अब तक सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं हो सकी है। उन्होंने मांग की कि सभी शेष पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों में रात्रि के समय सुरक्षा, आवागमन और सामाजिक गतिविधियों में सुधार हो सके।

-- पंचायत सरकार भवन निर्माण पर जोर
इसके अलावा रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की आवश्यकता को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ होते हैं, जिनसे पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ती है। उन्होंने यह भी मांग रखी कि जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां उन्हें शीघ्र पूरी तरह क्रियाशील किया जाए, ताकि आम जनता को सरकारी सेवाओं के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।

-- विवाह मंडप निर्माण की भी मांग
रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने जिले में विवाह मंडप के निर्माण की मांग भी मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि विवाह मंडप के बनने से आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी राहत मिलेगी। इससे सामाजिक एवं पारिवारिक आयोजनों के लिए बाहर अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा और गांव स्तर पर ही सुविधाजनक व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।
-- विकास के चौथे चरण की ओर बिहार
मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बिहार विकास के चौथे चरण की ओर तेजी से अग्रसर है। सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं, जिससे ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में ग्रामीण बिहार की तस्वीर और अधिक सशक्त और समृद्ध होगी।पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने रवि उज्ज्वल कुशवाहा द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के माध्यम से यथासंभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

