गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम साहिला ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने को लेकर संबंधित विभागों से अद्यतन जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम साहिला ने की समीक्षा बैठक

-- किला मैदान सहित छह स्थानों पर होगा झंडोतोलन, साफ-सफाई से लेकर झांकी चयन तक की गई विस्तृत समीक्षा

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने को लेकर संबंधित विभागों से अद्यतन जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में बताया गया कि किला मैदान बक्सर सहित जिले के कुल छह स्थानों पर जिलाधिकारी द्वारा झंडोतोलन कार्यक्रम का समय निर्धारित कर दिया गया है। सभी स्थानों पर तय समय पर झंडोतोलन सुनिश्चित कराने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। साथ ही कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग कराने की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि आमजन भी कार्यक्रम से जुड़ सकें।

-- साफ-सफाई व बिजली व्यवस्था पर विशेष जोर

डीएम ने सभी निर्धारित रूटों में लूज व लटके हुए विद्युत तारों की मरम्मती कराने, सड़कों व मार्गों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, प्रतिमा स्थलों एवं कार्यक्रम स्थलों पर विशेष साफ-सफाई कराने को कहा गया। साथ ही तिरंगा लाइटों की सजावट और देशभक्ति गीतों के प्रसारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

-- राष्ट्रगान व उद्घोषणा की व्यवस्था

जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान के लिए संबंधित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की टीमों का चयन समय पर कर लिया जाए। इसके साथ ही एक महिला एवं एक पुरुष शिक्षक को उद्घोषक के कार्य हेतु चयन कर उनकी सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।

-- चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था

सिविल सर्जन बक्सर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा संसाधनों को तैयार रखने को कहा गया।

-- महानुभावों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अवस्थित विभिन्न महानुभावों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नजारत उप समाहर्ता बक्सर को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिमा स्थलों के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई कराई जाए।

-- महादलित टोलों में झंडोतोलन

जिले के महादलित टोलों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया। संबंधित महादलित टोले में शिक्षक एवं विकास मित्र की उपस्थिति में झंडोतोलन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

-- झांकी प्रदर्शन को लेकर तैयारी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किला मैदान बक्सर में झांकी प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसको लेकर कुल 10 कार्यालयों से थीम आधारित प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में झांकी चयन हेतु स्क्रीनिंग समिति गठित करने का निर्देश दिया गया, जो प्रस्तावों की समीक्षा कर अंतिम चयन करेगी।जिलाधिकारी साहिला ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और समयसीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इसे पूरी गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए।