दिशा की बैठक में मुखिया ने उठाईं क्षेत्र की ज्वलंत जनसमस्याएं
जिला स्तरीय दिशा की बैठक में केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख जनसमस्याओं को मजबूती के साथ उठाया। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई समेत मलई बराज से संबंधित मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
केटी न्यूज/केसठ।
जिला स्तरीय दिशा की बैठक में केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख जनसमस्याओं को मजबूती के साथ उठाया। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई समेत मलई बराज से संबंधित मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।मुखिया ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में एक्स-रे समेत आवश्यक जांच सुविधाओं का अभाव है, जिससे आम लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है।

उन्होंने केसठ सोनवर्षा एवं भट्ठा पुल से बजरंग चौक तक सड़क मरम्मती कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की। साथ ही खराब नलकूपों की मरम्मत, टूटे पाइप लिंकेज को दुरुस्त कराने का मुद्दा उठाया।उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न वार्डों में लगे सौर ऊर्जा संयंत्र लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इनकी जांच व शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की गई। सिंचाई व्यवस्था को लेकर भी मुखिया ने मलई बराज योजना का कार्य जल्द पूरा कर उसे चालू कराने, नहरों की मरम्मत, सफाई एवं बेहतर जल प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने मुखिया द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। वहीं मुखिया ने उम्मीद जताई कि दिशा बैठक में उठाए गए मुद्दों पर जल्द अमल होगा और क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।

