संविधान दिवस पर अनंतविजयम एकेडमी में युवाओं ने सजाया मॉक संसद का मंच
डुमरांव स्थित अनंतविजयम एकेडमी में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एकेडमी के प्रेसिडेंट चन्दन कुमार मिश्रा के संबोधन से हुई, जिसके बाद सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इस मौके पर बच्चों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ भी ली।
-- ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ और ‘रोज़गार पर तकनीक का प्रभाव’ पर छात्रों की सारगर्भित बहस
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव स्थित अनंतविजयम एकेडमी में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एकेडमी के प्रेसिडेंट चन्दन कुमार मिश्रा के संबोधन से हुई, जिसके बाद सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इस मौके पर बच्चों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ भी ली।

यूथ पार्लियामेंट में “एक राष्ट्र-एक चुनाव” तथा “तकनीकी का रोजगार पर प्रभाव” जैसे समसामयिक विषयों पर छात्रों द्वारा प्रभावी, तर्कपूर्ण और जिम्मेदाराना बहस प्रस्तुत की गई। सभा का संचालन सभा अध्यक्ष ज्ञानी कुमारी ने कुशलता से किया। नेता सदन की भूमिका शिवानी कुमारी ने निभाई, जबकि विपक्ष का नेतृत्व श्रेयशी ठाकुर ने संभाला। जेनरल सेक्रेटरी के रूप में सत्यम कुमार ने कार्यवाही को व्यवस्थित दिशा दी।

सत्तापक्ष से आशु पाण्डेय, शहरयार, अदिति कुमारी, जीगर कुमार, ममता कुमारी, अर्चना कुमारी, शाक्षी कुमारी, आकांक्षा पाठक, रितीश ओझा ग्रेसी, ओम आर्या, रौशन कुमार, रिया कुमारी और अलिशा ने अपने-अपने तर्कों के साथ विषय का समर्थन किया। वहीं विपक्ष की ओर से राजन कुमार, रवि कुमार, सोनाक्षी कुमारी, नंदनी, रिद्धिमा कुमारी, रितेश सिंह, अनुराग तिवारी, सलोनी कुमारी, नयन कुमारी और निधि ने मुद्दों पर सारगर्भित प्रश्न उठाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया।मीडिया की भूमिका में श्रृष्टि कुमारी, प्रिया कुमारी, पियूष गुप्ता, पियूष यादव और प्रियांशु कुमार ने संसद की कार्यवाही का जीवंत चित्रण किया और सदस्यों से तीखे सवाल भी पूछे।

मॉक सदन के सफल आयोजन में उप प्राचार्य संतोष कुमार राय के साथ शिक्षक सिद्धी सिंह, शिवम गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, काजल शाक्या, पूनम तिवारी, विनीता कुमारी, रवी भूषण और माधवी मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक समझ, नेतृत्व क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल को मजबूत करती हैं।
