जीविका दीदियों के हाथों में सशक्तीकरण की चाभी, आर्थिक रूप से हो रही हैं मजबूत
प्रखंड के कुलमनपुर गांव में मंगलवार को लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीविका मित्र मंजू द्विवेदी ने की। बैठक में संगठन के विकास, विस्तार और वित्तीय सशक्तीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

केटी न्यूज/केसठ।
प्रखंड के कुलमनपुर गांव में मंगलवार को लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीविका मित्र मंजू द्विवेदी ने की। बैठक में संगठन के विकास, विस्तार और वित्तीय सशक्तीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान जीविका मित्र मंजू द्विवेदी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जीविका दीदियों के लिए जो राशि जारी की गई है, वह क्रमवार सभी सदस्यों के खातों में भेजी जा रही है। इसलिए किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि कई दीदियों के खाते में राशि पहुंच भी चुकी है और शेष सदस्यों को भी जल्द ही लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी अपील की कि जिन्होंने जीविका से ऋण लिया है, वे निर्धारित किस्तों में राशि जमा करें ताकि आगे किसी तरह की आर्थिक परेशानी न हो।

बैठक में यह संदेश भी दिया गया कि जीविका का उद्देश्य केवल महिला समूह बनाना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।महिलाओं की सहभागिता और मेहनत से अब गांवों में आर्थिक परिवर्तन दिखने लगा है। महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर रही हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं।

बैठक में शकुंतला देवी, धर्मशिला देवी, निर्मला देवी, रीता देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी रमेश कुमार समेत कई जीविका दीदियां उपस्थित रहीं।
