कच्ची उम्र में प्यार का पागलपन की हद पार खून के रिश्तों को भी नहीं पहचान दे रहे है खौफनाक अंजाम.......

किसी लड़की की मोहब्बत में ऐसा पागलपन शायद ही कहीं देखने को मिला हो। सिरफिरे किशोर ने अपने खून के रिश्तों को भी नहीं पहचान। उसने वह कर डाला जिसकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। जिस मां ने जन्म दिया, पिता ने गोद में खेलाया, पढ़ाया- लिखाया और जिस भाई ने कदम-कदम पर साथ दिया, इनकी हत्या कोई और नहीं, बल्कि अपने खून ने किया।

कच्ची उम्र में प्यार का पागलपन की हद पार खून के रिश्तों को भी नहीं पहचान दे रहे है खौफनाक अंजाम.......

केटी न्यूज/गाजीपुर। 

किसी लड़की की मोहब्बत में ऐसा पागलपन शायद ही कहीं देखने को मिला हो। सिरफिरे किशोर ने अपने खून के रिश्तों को भी नहीं पहचान। उसने वह कर डाला जिसकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। जिस मां ने जन्म दिया, पिता ने गोद में खेलाया, पढ़ाया- लिखाया और जिस भाई ने कदम-कदम पर साथ दिया, इनकी हत्या कोई और नहीं, बल्कि अपने खून ने किया। ऐसा 24 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में सच सामने आया है। इसे जानकर सभी अवाक हैं। बता दें कि मां-बाप और भाई को इसलिए मौत की नींद सुला दिया गया, क्योंकि जिस प्रेमिका से वह शादी करना चाहता था उससे घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया था।

गाजीपुर के नंदगंज थाना अंतर्गत खिलवा कुसम्हीं गांव निवासी मुंशी बिन (45) उनकी पत्नी देवंती देवी (40) घर के बाहर झोपड़ी में चारपाई डालकर अलग-अलग सो रहे थे। जबकि बड़ा पुत्र राम आशीष बिना (20) घर के अंदर सो रहा था। सभी की खूरपी से गर्दन काटकर हत्या की गई थी। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर पुलिस ने तत्काल दबिश दी और छह लोगों को हिरासत में भी लिया था। सबसे बारी-बारी से पूछताछ भी की गई। लेकिन जब मुंशी बिन के छोटे पुत्र आशीष बिन से कड़ाई से पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कत्ल की पूरी कहानी बताई। घटना की रात वह एक योजना के तहत घर से बाहर चला गया था। आधी रात के बाद वह घर लौटा और एक-एक कर मां -बाप और बड़े भाई की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही शोर मचाना शुरू कर दिया। आस- पास के लोग तुरंत इकट्ठे हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

एक साथ तीन लोगों की हत्या और अलग-अलग खून से लथपथ शव को देखकर सभी भौचके थे। हमेशा से शांत रहने वाला खिलवा कुसम्हीं गांव अचानक चीत्कार उठा था। गांव में काफी शांत एवं व्यवहार कुशल मुंशी बिन (45) उनकी पत्नी देवंती देवी (40) केशव को देखकर सभी दुखी थे।

दंपति के अलावा इनके बड़े पुत्र राम आशीष बिन (20) का शव भी घर में एक तरफ पड़ा हुआ था। माता-पिता और बड़े बेटे की नृशंस हत्या से जनपद दहल उठा था। देखा जाए तो घटना के बाद अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस कप्तान घटनास्थल पर पहुंचे थे। यहां तक कि बौखलाए ग्रामीणों ने बनगांव का सड़क मार्ग को जाम कर दिया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि हत्यारोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि मां -बाप का लाडला व छोटा पुत्र ही है। खुलासे के बाद अब बेटे के इस कृत्य पर सभी थू-थू कर रहे हैं।