बलिया-डुमरांव-डिहरी रेलवे लाइन निर्माण को लेकर अधिकारियों की हुई वर्चुअल बैठक
दशकों से बलिया-डुमरांव-डिहरी रेल लाइन मांग की जा रही है। इसके लिये रेल लाइन समिति के संस्थापक सह महासचिव उमेश कुमार गुप्ता करते आ रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने पटना, दिल्ली व कोलकता तक रेलवे अधिकारियों तक दौड़ लगाते आ रहे हैं।

केटी न्यूज/डुमरांव
दशकों से बलिया-डुमरांव-डिहरी रेल लाइन मांग की जा रही है। इसके लिये रेल लाइन समिति के संस्थापक सह महासचिव उमेश कुमार गुप्ता करते आ रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने पटना, दिल्ली व कोलकता तक रेलवे अधिकारियों तक दौड़ लगाते आ रहे हैं।
आगे के कार्यक्रम के लिये उन्होंने बताया कि इस रेल लाइन के निर्माण कराने के लिए संघर्ष समिति 19 वर्षों से लगातार मांग करती आ रही ही, जिस पर रेल मंत्रालय ने अपनी आंखें बंद कर सो रही है। मंत्रालय अगर इसी तरह सोती रही तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय लोगों का हस्ताक्षर अभियान शीघ्र चलाया जायेगा।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ रमेश गुप्ता ने कहा कि इस कार्य को करवाने हेतु बक्सर लोकसभा के उम्मीदवार माननीय मिथिलेश तिवारी जी से मुलाकात किया जाएगा। इसके बाद इस पर तत्परता दिखाते हुए दूसरे ही दिन पटना बीजेपी कार्यालय पटना पहुंच उनसे मिल कर इस बात से अवगत कराया। साथ ही इस रेल परियोजना की जानकारी देते हुए मांग पत्र सौंपा।
श्री तिवारी ने मांग की सराहना की और कहा कि इस माँग को मैं पूरा करवाने के लिये हर कदम उठाउंगा। यह माँग तो दशकों पहले पूरा हो जाना चाहिए था। आगे कहा कि यह रेल लाइन तो बहुत जरूरी मार्ग है इससे पूरे देश की जनता को लाभ होगा ही साथ ही साथ रेल मंत्रालय को भारी राजस्व की भी प्राप्ती होगी। इस कार्य को कराने के लिए मैं बहुत जल्द रेल मंत्री जी से मुलाकात कर इसको करवाऊंगा।
वर्चुअल बैठक में उपस्थित रहे अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ रमेश गुप्ता, महासचिव उमेश कुमार गुप्ता, सचिव अधिवक्ता सुनील तिवारी, भारत सोनार, अमर नाथ मिश्रा, विकास कुमार, कमलेश, गुप्ता, रोहित राय, डॉ. पवन गुप्ता, कृष्ण कांत त्रिपाठी, मोहन जायसवाल, सुदर्शन पासवान, विमलेश कु सिंह, शम्भू नाथ यादव, राधेश्याम जायसवाल समेत कई अन्य मौजूद थे।