पटना में खुलेगा सैनिक स्कूल के तर्ज बिहार पुलिस अवासीय विद्यालय, प्रक्रिया शुरू
नेतरहाट और सैनिक स्कूल की तर्ज पर बिहार में पुलिस विद्यालय की बनाया जायेगा। बिहार-झारखंड के बंटवारें के बाद बिहार में का पहला पुलिस अवासीय विद्यालय बनेगा। सूचना के अनुसार विभाग ने पटना के नौबतपुर के समीप करीब दो एकड़ जमीन भी चिह्नित भी कर लिया है। इस विद्यालय का लाभ बिहार पुलिस मद से वेतन प्राप्त सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं शहीद व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगा।

केटी न्यूज/पटना
नेतरहाट और सैनिक स्कूल की तर्ज पर बिहार में पुलिस विद्यालय की बनाया जायेगा। बिहार-झारखंड के बंटवारें के बाद बिहार में का पहला पुलिस अवासीय विद्यालय बनेगा। सूचना के अनुसार विभाग ने पटना के नौबतपुर के समीप करीब दो एकड़ जमीन भी चिह्नित भी कर लिया है। इस विद्यालय का लाभ बिहार पुलिस मद से वेतन प्राप्त सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं शहीद व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगा। विद्यालय में 50 फिसदी सीटें पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। जबकि अन्य 50 प्रतिशत सीटें आम जनता के बच्चों के लिए होंगी।
जून तक गृह विभाग को सैद्धांतिक सहमति के लिए भेजा जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस विद्यालय की स्थापना से जुड़े प्रारंभिक प्रस्ताव को लेकर सभी पुलिस महानिदेशक (डीजी), अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी आदि से सुझाव मांगे थे। इधर, पहले चरण में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई शुरू होगी जिसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद से संबद्धता ली जाएगी। वहीं अगले चरण में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होगी जिसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्धता ली जाएगी।
एडीजी-बजट अपील एवं कल्याण कमल किशोर सिंह ने बताया कि सैनिक और नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर बिहार में आवासीय पुलिस विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके लिए नौबतपुर के पास दो एकड़ जमीन चिह्नित भी की गई है। जल्द ही गृह विभाग को सैद्धांतिक सहमति के लिए इस प्रस्ताव को भेजा जाएगा।