डुमरांव निवासी युवक रहस्यमय हालात में घायल, हादसा या साजिश, जांच में जुटी पुलिस

पटना-बक्सर एनएच 922 पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर रूप से घायल पाया गया। घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के पास की है, जहां डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी रंजीत प्रसाद (उम्र 30 वर्ष) बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक के पास ही उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद हुई, जिससे प्रारंभिक तौर पर इसे सड़क दुर्घटना माना जा रहा है।

डुमरांव निवासी युवक रहस्यमय हालात में घायल, हादसा या साजिश, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

पटना-बक्सर एनएच 922 पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर रूप से घायल पाया गया। घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के पास की है, जहां डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी रंजीत प्रसाद (उम्र 30 वर्ष) बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक के पास ही उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद हुई, जिससे प्रारंभिक तौर पर इसे सड़क दुर्घटना माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, रंजीत दोपहर में दक्षिणी लेन से होते हुए डुमरांव जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

युवक की बाइक पर कई खरोंचों के निशान मिले हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका प्रबल होती है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।थानाध्यक्ष चंचल कुमार महंथा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला खुद से गिरने का प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

वहीं, पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि घटना के असली कारणों का खुलासा हो सके। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक सामान्य हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।