दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मिले बीडीओ, दिए हर संभव मदद का आश्वासन

डुमरांव प्रखंड के डुभकी गांव में शुक्रवार को भावुक माहौल देखने को मिला, जब प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार पांडेय दिवंगत शिक्षक राजेश कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मिले बीडीओ, दिए हर संभव मदद का आश्वासन

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव प्रखंड के डुभकी गांव में शुक्रवार को भावुक माहौल देखने को मिला, जब प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार पांडेय दिवंगत शिक्षक राजेश कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

बताया जाता है कि राजेश कुमार मध्य विद्यालय डुभकी में विशिष्ट शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे। इसके साथ ही वे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। कुछ दिन पहले अचानक ब्रेन हैमरेज के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर से पूरा शिक्षक समुदाय गहरे सदमे में है। राजेश कुमार अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

उनके हंसमुख और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें साथियों के बीच विशेष पहचान दिलाई थी। विद्यालय के शिक्षक से लेकर स्थानीय लोग तक, सभी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। ऐसे में बीडीओ संदीप पांडेय का परिजनों से सीधे मिलना और सहायता का आश्वासन देना, क्षेत्र में संवेदनशील प्रशासनिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

इस अवसर पर कई शिक्षक भी मौजूद रहे, जिनमें पूर्णानंद मिश्र, नवनीत श्रीवास्तव, उपेंद्र पाठक, संजय सिंह, धीरज पांडेय और दयाशंकर तिवारी प्रमुख थे। सभी ने दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि दी और परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प जताया।

गांव के लोगों का कहना है कि राजेश कुमार न केवल एक कुशल शिक्षक थे, बल्कि समाज में सहयोग और सौहार्द की मिसाल भी थे। उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। वहीं प्रशासन और शिक्षकों की यह पहल शोकग्रस्त परिवार के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी।