ससमय करें कांडो का निष्पादन, लापरवाह आईओ पर जारी रहेगी कार्रवाई - एसपी

एसपी शुभम आर्य ने सोमवार को नया भोजपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना सिरिस्ता समेत केस से संबंधित फाईलों का अवलोकन किया और थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों को समय से कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया।

ससमय करें कांडो का निष्पादन, लापरवाह आईओ पर जारी रहेगी कार्रवाई - एसपी

- एसपी ने किया नया भोजपुर थाने का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

एसपी शुभम आर्य ने सोमवार को नया भोजपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना सिरिस्ता समेत केस से संबंधित फाईलों का अवलोकन किया और थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों को समय से कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया। 

निरीक्षण के दौरान एसपी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पब्लिक के साथ मैत्री संबंध बनाने व नियमित वाहन चेेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। वही, एसपी ने शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने को कहा।

एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकना जरूरी है। इसके अलावे एसपी ने जमीन विवाद से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने तथा रात्रि गश्त तेज करने का निर्देश दिया। 

एसपी ने कहा कि कांडो के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले आईओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में केस को डिस्पोजल नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी के इस निरीक्षण के पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ी रही।

निरीक्षण के दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।